Home Videos Viral Video Of Cop Shares Tips For Traffic Challans

VIDEO: 22 हजार के चालान को 400 रुपये में निपटाने का फार्मूला हुआ वायरल, खुद पुलिसवाले ने दिए Tips

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 15 Nov 2019 08:05 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद हर किसी की जुबान पर इसी की चर्चा है। आए दिन भारी-भरकम चालान की सुर्खियों से अखबार के पन्ने गर्म रहते हैं। इस कानून के तहत कटने वाला एक चालान आम आदमी के पूरे महीने का बजट पूरी तरह से बिगाड़ देता है। हर कोई फिलहाल इसी जद्दोजहत में लगा हुआ है किसी तरह उन्हें चालान से बचने का रास्ता पता चल जाए।

इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसे पुलिसवाले वाले का वीडियो वायरल हो रहा है जो हजारों रुपये के चालान को 10 गुना तक कम करने के टिप्स दे रहा है। 15 मिनट का यह लंबा वीडियो फेसबुक पर जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है।
इस वीडियो को फेसबुक पर 2 लाख 97 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका है। इस वीडियो को करीब हफ्ते भर पहले पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 99 लाख बार देखा जा चुका है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग सुनील संधू की खूब तारीफ कर रहे हैं।

इस वीडियो में सुनील बता रहें हैं कि यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी नहीं है तो आपका 5 हजार रुपये का चालान कटेगा और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर 10 हजार रुपये का चालान कट सकता है। इसका मतलब है यदि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त आप इन कागजातों के बिना धरे जाते हैं तो भइया 15000 रुपये का चालान बनता है।
सुनील बताते हैं कि हर गाड़ी चलाने वाले के पास 15 दिन का समय होता है और यदि निर्धारित दिनों में वह संबंधित अधिकारी को सारे कागजात दिखा देता है, तो सिर्फ 100 रुपये का चालान देकर बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया थोड़ी बोझिल और समय लेने वाली हो सकती है, लेकिन ड्राइवर का इससे पैसा बच सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रावधान बिना हेलमेट या नशे में गाड़ी चलाने जैसे अपराधों पर लागू नहीं होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree