सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते है, इनमे कुछ वीडियो हैरान कर देने वाले होते है तो वहीं कई काफी फनी भी होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते है कि एक घर के अंदर टीवी पर घोड़ों की रेस चल रही है। कुत्ता टीवी स्क्रीन के आगे चिपका हुआ, मानों जैसे वह घोड़ों के रेस में किसी को स्पोर्ट कर रहा है। वह बार-बार जोश के साथ उछलकर भौकने लगता है। वीडियो देखकर एक बात तो क्रिस्टल क्लियर कुत्ते का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई है और Booty Shake करने में वह किसी भी डांलर को आसानी से मात दे सकते है।
ये देखिए वीडियो...
इस मजेदार वीडियो को IAS ऑफिसर नितिन सांगवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि इस डॉगी को देखने के बाद दुनिया में किसी को भी घोड़ों की रेस देखने में मजा नहीं आएगा’ यूजर्स इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के माध्यम से दे रहे है...
आगे पढ़ें
इस कुत्ते के डांस के आगे फेल है बड़े-बड़े डांसर जलावा, वीडियो देखते ही छूट जाएगी आपकी हंसी