बदलते वक्त के साथ-साथ बच्चों में बदलाव देखने को मिल रहे है। आजकल के बच्चे भी जमाने के साथ स्मार्ट हो गए हैं। अपनी शरारतों को कैसे छुपाना है ये कोई आज के बच्चों से सीखें और अपने मां-बाप की छोटी-छोटी बातों को एकदम डिटेक्टिव की तरह पकड़ लेते है। एक ऐसे ही डिटेक्टिव बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं। वीडियो मात्र 30 सेकंड का है, लेकिन हरकते बिल्कुल डिटेक्टिव वाली है। वीडियो में एक शख्स अपने बच्चे को लेकर गोद में लेकर खड़ा हुआ था। बच्चा जैसे ही मुंह पीछे की ओर करता है, पिता चुपके से आइसक्रीम खाने लगते हैं और जैसे ही बच्चा मुंह आगे की ओर करता हैं पिता आइसक्रीम वाला हाथ नीचे कर लेते हैं।
बेटे को अपने पिता पर शक होता है कि पिता के हाथ में आइसक्रीम है और वो खा रहे हैं। जिसके बाद बेटे के अंदर का डिटेक्टिव जाग जाता है और वो पिता का मुंह सूंघ लेता है,जिसके बाद तो पिता की चोरी पकड़ी जाती है।
अब यदि चोरी पकड़ी गई है तो सजा तो मिलनी ही थी, जिसके बाद बेटा पिता के गाल पर एक के बाद एक लगातार तमाचे जड़ने लगता है। इस वीडियो को अरुण बोथरा नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'शानदार प्रकार की जांच, 30 सेकंड में बेटे को पिता के अपराध का पता चला' इस वीडियो के अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं तो वहीं 11 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और 31 हजार यूजर्स लाइक्स कर चुके हैं।
आगे पढ़ें
पिताजी छिपकर ले रहे थे आइसक्रीम का मजा, बेटे ने मुंह सूंघा और दी मजेदार सजा, देखें वायरल वीडियो