Home Videos Viral Video Of Girl Who Threatened To Suicide After Traffic Police Cut Challan

लड़की बोली-दे दूंगी अपनी जान, चाहे कुछ कर लो नहीं भरूंगी चालान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 16 Sep 2019 03:17 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जुर्माने की रकम में हुई भारी-भरकम बढ़ोतरी के बाद अब चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आए दिन पुलिस और आम लोगों के बीच तकरार की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 
इसी कड़ी में अब एक नया मामला दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी से सामने आया है। यहां पुलिस वालों ने जब एक लड़की को चालान के लिए रोका तो वह लड़की इस कदर भड़क गई कि पुलिस वालों को हेलमेट से मारने और खुद जान देने की धमकी देने लगी।

यातायात पुलिस ने जब युवती को रोका तो वह पुलिसकर्मियों से बहस करने लग गई। युवती इस प्रयास में थी कि वह वहां से निकल जाए। युवती ने स्कूटी में चाबी लगाकर वहां से निकलने का प्रयास किया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चाबी ले ली। बहस के दौरान युवती ने आपा खो दिया और अपना हेलमेट जमीन में दे मारा।
जिसके बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की, युवती ने दलील दिया कि उसकी स्कूटी की नंबर प्लेट एक दिन पहले ही किसी ने तोड़ दी थी। वह ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर बात नहीं कर रही थी, बल्कि गाने सुन रही थी। इसके बाद युवती रोने लग गई।
इस दौरान युवती ने कई बार अपनी मां को भी फोन किया था। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर उसे छोड़ दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree