Home Videos Viral Video Of Indian Family Steals Accessories From Bali Hotel

भारतीय परिवार ने इंडोनेशिया में की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल होने पर हुई फजीहत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 28 Jul 2019 02:03 PM IST
विज्ञापन
indian family steals accessories from hotel
indian family steals accessories from hotel - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

इंसान के भीतर एक चीज होती है आदत, माना जाता है कि इंसान ज़्यादातर काम आदतन करता है। अब कोई करोड़पति आदमी रेस्टोरेंट से चम्मच चुराए तो उसे क्या कहा जाएगा? अब ऐसी बात तो है नहीं कि उसके अपने घर में चम्मचों की कमी हो, लेकिन हम सभी जानते है कि ऐसे लोग अपनी 'आदत से मजबूर' होते है।

 

ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर इन दिनों सोशल मीडिया जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। दरअसल, इंडोनेशिया के बाली शहर घूमने गए भारतीय पर्यटकों ने देश की इज्जत का बंटाधार कर दिया है। भारतीय पर्यटकों द्वारा होटल के कमरे से सामान चुराने का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2 मिनट 20 सेकंड के इस वायरल वीडियो में होटल का एक कर्मचारी रिजॉर्ट के बाहर भारतीय परिवार के बैग्स की तलाशी ले रहा है। तलाशी के दौरान उसने वह सब चीजें बाहर निकालीं, जो भारतीय परिवार ने होटल के कमरे से चुराई थीं।
तलाशी के दौरान सामानों में तौलिए, इलेक्ट्रॉनिक और सजावटी सामान के अलावा अन्य कई चीजें शामिल थीं। वायरल हो रहे वीडियो में महिला एक शख्स से कहती है, 'हम माफी चाहते हैं। यह एक पारिवारिक टूर है, हम आपको इन समानों का भुगतान देंगे। हमें जाने दीजिए क्योंकि हमें फ्लाइट पकड़नी है।


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अन्य सुरक्षाकर्मी भी परिवार के सामान की तलाशी ले रहा है। वीडियो के दौरान एक शख्स यह भी कह रहा है मै भुगतान कर दूंगा,लेकिन होटल कर्मचारी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। यह वीडियो हेमंत नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
जिसने कैप्शन में लिखा, 'भारत के लिए बेहद निंदनीय। जिस भी शख्स के पास भारतीय पासपोर्ट है, उसे ध्यान रखना चाहिए कि हम देश के एम्बेसडर हैं और उसी तरह बर्ताव करना चाहिए। भारत को उन लोगों का पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए, जो हमारी विश्वसनीयता को खराब करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree