Home Videos Viral Video Of Indian Tourists Fight With Bus Driver In Singapur

भारतीय फिर हुए वायरल, सिंगापुर में हुई देसी लड़ाई देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 04 Jan 2020 01:52 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर आपने इंडियंस को सफर करते हुए देखा होगा, भाईसाहब हमारा सामान देखकर दुनिया हैरान हो जाती है। हम लोग सफर पर चलते समय अपने सामान की तादाद कुछ ज्यादा ही बढ़ा लेते है। अब क्या है न रास्ते में न जाने कब और किस चीज की जरूरत पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। 

कई बार इसी सामान को लेकर सफर में लोगों से लड़ाई भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनो सिंगापुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर एक बार तो आप भी हैरान हो जाएंगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलता जा रहा है। वीडियो में कथित तौर पर अतिरिक्त सामान साथ ले जाने की वजह से पर्यटकों के एक समूह और बस चालक के बीच गरमा-गरम बहस हो रही है। बताया जा रहा है कि बस चालक के साथ बहस करने वाले पर्यटक भारत के थे, जिसकी पुष्टि स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से हुई है।
13 सीटर पर अतिरिक्त सामान के लोड को रखने से मना करने पर टूर ग्रूप द्वारा बस ड्राइवर को परेशान किया गया. फिर उन्होंने सामान के ऊपर रखने के लिए एक और व्हील चेयर लाया... ड्राइवर ने मना कर दिया, क्योंकि अचानक ब्रेक लगाने पर यह अंदर बैठे यात्रियों के लिए खतरनाक हो सकता था, लेकिन परिवार ने ड्राइवर पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

हालांकि बाद में उन्होंने पर्यटक परिवार को यह आश्वासन दिया कि एक और वाहन- जो आकार में बड़ा है उसमें उनके लिए व्यवस्था की गई है, जिसके बाद वे 13 सीटर वैन को खाली करने के लिए सहमत हुए. यहां तक कि जब ड्राइवर ने समय पर बस को खाली करने के लिए कहा तब सामान हटाने के दौरान भी परिवार के सदस्यों और ड्राइवर के बीच बहर जारी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree