Home Videos Viral Video Of Men Uses Drone To Hit Neighbors With Fireworks

घर के सामने पार्टी करके मचा रहे थे शोर, पड़ोसी ने ड्रोन से कर दी सर्जिकल स्ट्राइक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 16 Jul 2019 05:11 PM IST
विज्ञापन
viral video of drone
viral video of drone - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

भारत हो या फिर इस दुनिया का कोई दूसरा कोना, लोग अपने पड़ोसियों से अक्सर परेशान ही रहते हैं। अब हमारे पड़ोसी मुल्क को ही देख लीजिए। न खुद चैन से जीता है न हमें जीने देता है। खैर यह एक रिवाज है क्योंकि अपने घर से ज्यादा पड़ोसियों की जानकारी रखना हम सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन क्या हो जब कोई आदमी अपने पड़ोसियों से परेशान होकर क्रांति कर दे और अपने गुस्से को शांत करने के लिए अपने पड़ोसियों के ऊपर हवाई हमला करना शुरू कर दे...

ये हमला किसी घर के सामान या पत्थर से नहीं बल्कि ड्रोन से किया गया है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 33 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सड़को पर इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने बाद सोशल मीडिया के शोधकर्ताओं ने इस पर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। 
 

कई शोधकर्ता अनुमान के आधार पर इस वीडियो को टेक्सास का बता रहें तो वही कुछ इसे ब्राजील, यह वीडियो कहां का है इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे मॉडर्न प्रॉब्लम्स से जूझने का मॉडर्न तरीका बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स इस वारदात को पड़ोसियों के खिलाफ युद्ध बता रहे है। 
 
दरअसल, बताया जा रहा है कि सड़क पर अफरा-तफरी कर रहे ये लोग तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे। पड़ोस के घर से किसी सज्जन ने उन्हें आवाज कम करने के लिए कहा, लेकिन फिर भी इस टोली ने शोर जारी रखा। गुस्से में वह सज्जन अपना आपा खो बैठा और उसी ने ड्रोन में पटाखों को लगाकर पड़ोसियों पर हमला करना शुरू कर दिया। ट्विटर पर इस वीडियो को 15 जुलाई के दिन अपलोड किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree