Home Videos Viral Video Of Pakistan Assembly Fight Between Mushahid Ullah And Fawad Chaudhry

पाकिस्तान की संसद में गूंजा गालियों का शोर, एक ने कहा पागल तो दूसरे ने कहा जूता चोर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 09 Aug 2019 06:52 PM IST
विज्ञापन
pakistan mp fight in parliament
pakistan mp fight in parliament - फोटो : pakistan mp fight in parliament
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान की हालत इन दिनों बद से बत्तर होती जा रही है, सड़क से लेकर संसद तक इनकी परेशान का नजारा दुनिया के सामने है। महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, अर्थव्यवस्था कभी भी अपना दम तोड़ सकती है। एक ओर जहां इमरान खान की सरकार कर्ज की नदी में गोेते लगा रहीं है तो वहीं दूसरी ओर वहां संसद में भी माहौल बहुत अच्छा नहीं है।
 
भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद पाकिस्तान की संसद में नेता आपस में ही भीड़ गए, हालात ऐसे हो गए कि नेताओं के बीच बदजुबानी शुरू हो गई। एक-दूसरे को पागल और दो टके का आदमी तक कह दिया। 

प्रधानमंत्री इमरान खान चुपचाप देश के सांसदों की तहजीब का स्तर देखते जा रहे थे। इसी दौरान सरकार पर सवाल उठा रहे नवाज शरीफ की पार्टी के एक बुजुर्ग सांसद को मंत्री फवाद चौधरी ने जूते मारने की धमकी तक दे डाली। हालांकि, सांसद महोदय ने भी मंत्री महोदय को खूब खरी-खोटी सुनाईं। घटना का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
 
 इस तीखी नोकझोंक का वीडियो दुनिया के सामने आया है। 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते है कि मुशाहिद उल्ला खान और इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी के बीच हुई।

मुशाहिद उल्लाह खान अपने साथी फवाद चौधरी की तुलना पालतू कुत्ते से करते नजर आ रहे हैं। इस अपमान से भड़के मंत्री सीट छोड़कर मुशाहिद उल्लाह की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें दूसरे साथी शांत कर रहे हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है। 

 
संसद में इस माहौल को देखकर स्पीकर सादिक संजरानी ने खान और चौधरी के बीच बदजुबानी रोकने की तमाम कोशिशें की। उन्होंने कहा कि दोनों की भाषा बेहद आपत्तिजनक है। बता दें कि सोशल मीडिया में पाकिस्तानी संसद की इस जुबानी जंग का खूब मजाक बनाया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree