ड्रामा क्वीन राखी सावंत एकबार फिर नए अवतार में अवतरित हुईं हैं। इस बार उन्होंने ऐसा रूप धरा है कि लोगों के सारे कयास धरे के धरे रह जाएं। समझ नहीं आ रहे इस लुक को सीरियसली लिया जाए या फिर एक और सुपरहिट नौटंकी मान लिया जाए। हाल ही में राखी ने ब्राइडल लुक के फोटोज शेयर किए थे, जिसके बाद उनकी शादी की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं। ऐसे में अब मंगलसूत्र और सिंदूर के साथ राखी सावंत का वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में जो बात गौर करने वाली है वो है उनका लुक। दरअसल राखी गले में मंगलसूत्र पहने और मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं। राखी के फैंस उनके इस नए लुक को देखकर हैरान हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में वो अपने बारे में कम और एकता कपूर की एक वेब सीरीज के बारे में ज्यादा बात कर रही हैं।
सोशल मीडिया के गलियारों में इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या इस बार राखी सावंत ने सच में शादी कर ली है। लोग राखी के पति का नाम जानना चाह रहे हैं, तो कोई यूजर पूछ रहा है ये सिंदूर किसके नाम का लगाया है। राखी के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है- दीपक कलाल के नाम का सिंदूर है ये।
गौरतलब है कि हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने किसी एनआरआई से सीक्रेट वेडिंग कर ली है। लेकिन इन खबरों का खंडन खुद उन्होंने किया था और बताया था कि वो एक फोटोशूट था।
आगे पढ़ें
सिंदूर-मंगलसूत्र में राखी सावंत लग रही थीं कमाल, सोशल मीडिया वालों ने उठा दिए सवाल