चीते की चाल, बाज की नजर और टाइगर की ताकत पर संदेह नहीं करते! क्योंकि ये वहीं जानवर है जो अपने शिकार का पलभर में काम तमाम कर देने की ताकत रखता है। बाघ की ताकत से जुड़ा एक ऐसा ही जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे!
वीडियो में आप देख सकते है कि एक बाघ पर्यटक की कार के बंपर पूरी ताकत से खींच रहा है, जिस कारण गाड़ी अपने-अपने पीछे आ रही है। टाइगर ने अपनी ताकत से कार के बम्पर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि दूसरे कार में बैठे एक शख्स ने टाइगर को भगाने की कोशिश भी लेकिन बाघ ने उसकी तरफ देखा तक नहीं और इसी प्वाइंट पर यह जिज्ञासु वीडियो खत्म हो जाता है।
ये देखिए वीडियो...
इस वीडियो को @MonaPatelT ने शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा पार्क में पर्यटकों के वाहन को खींचता हुआ एक बाघ, वॉट्सऐप पर मिला वीडियो...। जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 हजार व्यूज और करीब पांच सौ लाइक्स मिल चुके हैं। लोग भी टाइगर की ताकत पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे है...
आगे पढ़ें
Viral Video: टाइगर की ताकत देख हैरान हुए लोग, अकेले दम पर कार को बंपर से किया अलग