Home Videos Viral Video Of Women Crossing Flooded River In Madhya Pradesh

नया नियमः पानी के लिए सर्कस जरूरी, नहीं तो बने रहें प्यासे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 15 Jul 2019 03:16 PM IST
विज्ञापन
women crossing flooded river
women crossing flooded river - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने सर्कस का नाम तो जरूर सुना होगा। कई लोगों ने सर्कस देखा भी होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीने का पानी पाने के लिए भी सर्कस करना पड़ता है। अपनी खुद की सुरक्षा पर पानी फेरना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल है मध्यप्रदेश का जहां पानी के लिए लोगों को सर्कस करना पड़ रहा है।

 
भले ही आपको ये मजाक लग रहा हो पर ये बात 16 आने नहीं बल्कि 36 आने सच है। मध्य प्रदेश कहने को तो हिंदुस्तान का दिल है, लेकिन अपने भीतर कई दर्द लेकर बैठा है। कहने को तो यहां कई सांसद ऐसे है जिनके पास इतनी संपत्ति है कि गिनने के लिए बैठे तो शायद एक गांव के सभी लोगों को दिहाड़ी मजदूरी पर रखना पड़े, लेकिन यहां की सरकार को लेकर जनता कह रही है कि नेता वो जो रंगमंच जमाए और वोटर वो जो वोट देकर पछताएं!!! कुछ ऐसा ही हाल है मध्य प्रदेश में लोगों का। यहां लोग प्यास की मार से बचने के लिए जान को खतरे में डाल रहे हैं।
अहर ये खबर बीमा कंपनियों तक पहुंच गई तो गांववालों का खर्चा बेवजह बढ़ जाएगा। खतरनाक काम के लिए कंपनियां गांववालों को जीवन बीमा करवाने के लिए परेशान करने लगेंगी। वैसे सरकार अगर सुलभ तरीके से पानी मुहैया करा दें तो बहुत ही बढ़िया है वरना गांववालों को प्रोफेशनल सर्कस ट्रेनर से ट्रेनिंग दिलवाने की कोई योजना बनाए और जिले और ब्लॉक स्तर पर इसका प्रचार करे या फिर इन्हे छोटा-मोटा स्वत्रंता सेनानी घोषित कर दें क्योंकि देश के आजाद होने के बाद आज भी देश की जनता उन समस्याओं से जूझ रही है जिनसे वह आजादी के पूर्व भी लड़ रही थी। 


 
दरअसल, इन दिनों देशभर बारिश को लेकर लोग काफी परेशान है। कई हिस्सो में तो जमकर बारिश हो रही है तो वहीं कुछ हिस्से बारिश के सूख से अछूते है।  बिहार असम मेघायल और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी भारी बारिश की खबरें सामने आ रही हैं।
इस इलाके से एक ऐसा ही चौकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बारिश के पानी से लबालब भरी नदी के उपर रस्सी के सहारे से किस तरह से महिलाएं नदी पार कर रही हैं। ये वीडियो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारनामों को बयां भी करता है। नदी के दोनों किनारों पर रस्सी को बांध कर वे एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच रहे हैं।


इन दोनों छोरों को मिलाते हुए दो रस्सियां बांधी गई है। इसमें एक रस्सी पर वे चलती नजर आ रही हैं जबकि उपर वाले दूसरी रस्सी को सहारे के लिए अपने हाथों से पकड़े हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखने में ही काफी खतरनाक लग रहा है, कल्पना की जा सकती है कि वे अपनी जान हथेली पर रखकर नदी पार कर रही हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree