Home Videos Virat Kohli Taking Wicket Of Kane Williamson Under 19 Semifinal In Malaysia

11 साल पहले कोहली ने वाइड गेंद पर केन विलियमसन को किया था आउट, वायरल हुआ वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 09 Jul 2019 07:46 PM IST
विज्ञापन
virat kohli
virat kohli - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को हराकर विश्व कप की अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है। भारत अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर के मैदान पर भिड़ रहा है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी। जाहिर सी बात है कि क्रिकेट फैंस की धड़कन बुमराह की गेंद से भी ज्यादा तेज दौड़ रही है। 
 

इन सब के बीच विराट कोहली और केन विलियमसन की बात से चर्चाओं का बाजार गर्म है क्योंकि आज की तरह ही 11 साल पहले दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे। उस समय कोहली ने ही विलियमसन को आउट किया था। देखें वीडियो..

 
43 सेकेंड का यह वीडियो मलयेशिया में 2008 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल का है। सोशल मीडिया पर चर्चा इस बात पर भी चल रही है कि क्या विलियमसन आज होने वाले मुकाबले में कोहली से 11 साल पुराना हिसाब पूरा करेंगे या कोहली एक बार फिर अपना करिश्मा दोहराएंगे। 


इस वीडियो में कोहली अपनी टीम के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं और विलियमसन बैटिंग कर रहे हैं। मजेदार बात यह है कि केन जिस गेंद पर स्टंप हुए, वह वाइड गेंद थी। इस मैच में विलियम्सन ने 80 गेंदों पर 37 रन बनाए थे।

 
11 साल पहले हुए इस वाकये पर कोहली से पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का जबाव मजेदार अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं विलियमसन से मिलूंगा तो उन्हें इसके बारे में याद दिलाउंगा। मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी याद होगा।  यह जानना शानदार है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के 11 वर्षों बाद हम अपनी-अपनी नेशनल टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। 
 

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम 44 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर आमने-सामने है। यही नहीं, विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree