Home Videos Water Crisis In Chennai People Stand In Long Que

पानी के लिए हाहाकार: लोगों ने लगाई बाल्टियों की लंबी कतारें, वीडियो वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 27 Jun 2019 04:16 PM IST
विज्ञापन
water crisis in Chennai
water crisis in Chennai - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

पीने के लिए साफ पानी की आज दुनियाभर में चर्चा है और सबसे बड़ा बहस का मु्द्दा भी, यदि हम आज से तीन दशक पीछे जाए तो एक बयान याद आता है "तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो वह पानी के लिए होगा" ये बयान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रहे बुतरस घाली ने दिया था। 

 
इस बयान को पढ़कर ऐसा लगता है जैसे घाली ने आज से तीन दशक पूर्व ही भारत और दुनिया में पानी की किल्लत को समझ लिया था। कितना अनमोल है न यह पानी जिसका कोई रंग और रुप नही है। आज दुनिया के साथ-साथ भारत भी पानी की संकट से जूझ रहा है। चांद तक अपना चन्द्रयान पहुंचाने वाला भारत आज अपने ही चांद के टुकड़ो को पीने का साफ पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है।  

 
हाल ही में आई नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 तक 21 भारतीय शहरों में भूजल यानी ग्राउंड वॉटर के खत्म हो जाने की संभावना है और इससे करीब 10 करोड़ लोग प्रभावित होंगे, लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस संकट के समय में भी जिनके पास पीने का साफ पानी है वह उसका मोल नहीं समझ रहे। हर दिन हमारे देश में ही लाखों लीटर साफ पानी फिजूल में बहा दिया जाता है। 

 
इन सबके बीच जल के संकट का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है, दरअसल सोशल मीडिया पर चेन्नई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक बार के लिए आपका दिल जरूर सहम जाएगा यहां देखे वायरल वी़डियो 
 



देश में गर्मी के मौसम में जल संकट गहराता जा रहा है। इस संकट से कोई अछूता नहीं है क्या शहर, क्या गांव हर जगह पानी के लिए लंबी कतारें दिखती हैं।


 
लेकिन इस बार तमिलनाडु में पानी की किल्लत इस कदर है कि लोग अपनी प्यास तक नहीं बुझा पा रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा बारिश की कमी के कारण हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, वह चौंकाने वाली सच्चाई को बता रहा है। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि पानी के एक टैंकर के पीछे कई किलोमीटर तक पानी के बर्तनों की लंबी कतार नजर आ रही है। 
 



 
यह वीडियो जल संकट को लेकर सच्चाई बता रही है कि हम भविष्य के लिए कितने तैयार हैं, ट्विटर पर इस वीडियो को विमलेंदु झा नाम के यूजर ने ट्वीट किया है। इस वीडियो के बारे में वह लिखते हैं कि चेन्नई में पानी भरने के लिए खाली बर्तनों की यह लाइन कई किलोमीटर तक लंबी है। यह देश का महानगरों में शामिल है। 
 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree