अमर उजाला
Thu, 16 March 2023
आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि मुर्दा इंसान पानी पर क्यों तैरता रहता है जबकि जीवित मनुष्य डूब जाता है
किसी भी वस्तु को पानी पर तैरने के लिए अपने घनत्व से अधिक पानी को हटाना पड़ता है
अगर उस वस्तु द्वारा हटे हुए पानी का भार कम होता है तो वस्तु पानी में तैरती रहती है
जिस चीज का घनत्व ज्यादा होता है वह पानी में डूब जाता है जीवित मनुष्य भी इसी में शामिल है
लेकिन जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो पहले वह पानी के बिल्कुल नीचे जहां तक वह जा सकता है चला जाता है
ऐसे में शरीर का आयतन बढ़ जाता है और शरीर का घनत्व कम हो जाता है
इस स्थिति में शव पानी पर तैरने लगता है
किसी को बाय बोलने से पहले जान लें इसकी फुल फॉर्म