अमर उजाला
Wed, 29 March 2023
जब हमारे सौरमंडल के आठ में से दो या दो से अधिक ग्रह एक सीध में आ जाते हैं तो इसे प्लेनेटरी अलाइनमेंट कहा जाता है
सूर्य का चक्कर लगाने वाले ग्रहों का आकार, रफ्तार, समय और कक्षा एक दूसरे से एकदम अलग होते हैं
ऐसे में एक समय ऐसा भी आता है जब यह ग्रह घूमते हुए एक सीधी रेखा में आ जाते हैं
नासा के मुताबिक, अब 11 और 24 अप्रैल 2023 को बुध, यूरेनस, शुक्र और मंगल ग्रह एक लाइन में दिखाई देंगे
इसके बाद 29 मई 2023 को शनि, यूरेनस, बुध और बृहस्पति ग्रह एक कतार में नजर आने वाले हैं
इस साल में आखिरी बार 17 जून को शनि, बृहस्पति, बुध, यूरेनस, नेप्च्यून ग्रह एक लाइन में दिखेंगे
दुनिया की 5 सबसे खतरनाक नदियां जहां मंडराती है मौत