भारत के इस गांव में 700 साल से नहीं बनाया गया दो मंजिला घर

फिरकी

Sat, 25 March 2023

Image Credit : Social Media

राजस्थान के एक गाव में 700 साल से एक भी दो मंजिला घर नहीं बनाया गया है जिसकी वजह हैरान करने वाली है
 

Image Credit : Social Media
यह गांव राज्य के चुरू जिले में सरदारशहर तहसील में स्थित है जिसका नाम उडसर गांव है
 
Image Credit : Social Media

मान्यता है कि 700 साल पहले इस गांव को एक श्राप मिला था जिसकी वजह से किसी ने आज तक दो मंजिला घर नहीं बनवाया
 

Image Credit : Social Media

एक बार इस गांव में चोर घुस आए जिनसे एक भेमिया नाम का शख्स अकेले ही लड़ गया और चोरों ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया
 

Image Credit : Social Media

भेमिया बचने के लिए अपने ससुराल चला गया और घर की दूसरी मंजिल पर छिप गया, लेकिन चोरों ने पीछाकर उसे पकड़ लिया
 

Image Credit : Social Media

चोरों ने भेमिया का गला काट दिया। इसके बाद भी वह चोरों से लड़ते हुए अपने गांव के पास पहुंच गया 
 

Image Credit : Social Media

अंत में भेमिया का धड़ उडसर गांव में गिरा और जब भेमिया की पत्नी को इस बात पता चला, तो उसने श्राप दे दिया
 

Image Credit : Social Media

उसने कहा कि इस गांव में कोई भी दो मंजिला घर बनवाया तो उसके परिवार का विनाश हो जाएगा। तब से लोग दो मंजिला घर बनाने से डरते हैं

Image Credit : Social Media

जानिए क्या होता है लव ब्रेन, यह डिसऑर्डर इंसान को बनाता देता जूनूनी आशिक

istock
Read Now