Home Bollywood Rajinikanth Best Hindi Dialogues From His Movies

कुली से लेकर कंडक्टर और फिर बने सुपरस्टार, जन्मदिन पर पढ़ें रजनीकांत के 7 धांसू डायलॉग

Updated Tue, 12 Dec 2017 03:05 PM IST
विज्ञापन
Rajinikanth best hindi dialogues from his movies
विज्ञापन

विस्तार

तमिल सिनेमा के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का 12 दिसंबर को जन्मदिन होता है। वह हिंदी फिल्मों में कम ही नजर आए, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म आए, वह हिंदी पट्टी में भी तहलका मचा देती है। रजनीकांत की शख्सियत और लोकप्रियता का आलम इसी से समझ लीजिए कि अगर कोई फिल्म आने वाली होती है तो रिलीज वाले दिन कंपनियां छुट्टी कर देती हैं। फिल्म कबाली की रिलीज के टाइम ऐसा कई कंपनियों ने किया था और सिनेमाघरों में सुबह चार बजे से शो शुरू हो गए थे।

रजनीकांत को उनके फैन्स उन्हें भगवान की तरह मानते हैं और उनका मंदिर तक बनवाया है। लेकिन रजनीकांत आज जो कुछ भी हैं उसके पीछे उनके लंबे संघर्ष की कहानी है। उन्होंने कुली से लेकर कारपेंटर और बस कंडक्टर तक का काम किया है। इसके साथ-साथ वह एक्टिंग की क्लास लेते रहे और स्कूल के दिनों से ही मंचों पर अभिनय करते रहे। मैसूर के एक मराठा परिवार में जन्मे 66 वर्षीय रजनीकांत का बचपन का नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था। हम उनके कुछ डायलॉग्स के जरिये उनका जन्मदिन मना रहे हैं।

फिल्म- फूल बने अंगारे

मैं शक की बुनियाद पर केस का पन्ना खोलता हूं और उसे यकीन में बदलकर किताब बंद कर देता हूं।

फिल्म- शिवाजी द बॉस

झुंड में तो सुअर आते हैं, शेर अकेले ही आता है।

फिल्म- कबाली

सपने में चाहे जितनी भी तकलीफें हों, आंख खुलते ही सारी तकलीफें मिट जाती हैं।

फिल्म- आतंक ही आतंक

रिवॉल्वर से ज्यादा खतरनाक चीज अगर कोई है तो वो हैं तुम्हारी आंखें।

फिल्म- लिंगा

किसी भी चीज की कामयाबी में साथ तो बहुत लोग देते हैं, लेकिन उसकी वजह बनता है एक दुश्मन।

फिल्म- फूल बने अंगारे

अंडरस्टैंड, यू बेटर अंडरस्टैंड।

फिल्म- रोबोट

मनुष्य की बनाई हुई दो ही चीजें कमाल की हैं, एक मैं और दूसरी तुम।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree