Home Bollywood Shahrukh Khan Read Mahabharata To Make A Film Possibly

'महाभारत' बनाने की तैयारी में शाहरुख खान!, अबराम को डायलॉग्स सुनाकर कर रहे प्रेक्टिस!

Updated Thu, 29 Jun 2017 05:13 PM IST
विज्ञापन
shahrukh khan read Mahabharata to make a film possibly
विज्ञापन

विस्तार

शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं और इन वर्षों में वह बी-टाउन के सुपरस्टार, किंग खान, बादशाह बनकर उभरे हैं। वैसे तो नाम, पैसा और शौहरत की शाहरुख के पास कोई कमी नहीं, लेकिन कुछ हैं जिसकी कमी उन्हें अखरती है। खासकर निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के आने वाद तो जैसी वह सदमे से गुजर रहे हैं! वजह बड़ी वाजिब है। नाम इतना बड़ा, लेकिन बाहुबली जैसी सफलता वाली एक भी उपलब्धी नहीं!

हालांकि सदमे वाली फेहरिस्त में बॉलीवुड की और भी हस्तियां हैं, लेकिन शाहरुख को ये पीड़ा अंदर ही अदर इतनी खाई जा रही हैं कि वह अब अपनी 'रोमांटिक राहुल' वाली इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं और बड़े उतावले हैं।

हालांकि वह कह नहीं रहे लेकिन अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर भी कहीं न कहीं संतुष्ट नहीं होंगे, क्योंकि एक बार फिर वह इस फिल्म के जरिए 'लवर ब्वॉय' की भूमिका में ही नजर आने वाले हैं। लेकिन अब शाहरुख ने फैसला कर लिया है।
 

हालांकि शाहरुख जैसे अनुभवी स्टार के पास कहानियों का टोटा नहीं होना चाहिए, लेकिन अब है... और सोल्यूशन के अभाव में पहले से सुपर हिट आइडिया... ग्रेट इंडियन एपिक महाभारत ही उन्हें ले देकर नजर आ रहा है। यानी बहुत संभव है कि शाहरुख महाभारत पर आधारित फिल्म बनाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख इन दिनों इस महाकाव्य का अध्ययन कर रहे हैं और इसके डायलॉग्स अपने बेटे अबराम को सुनाते हैं।

खबर यह भी है कि शाहरुख कहते हैं कि आलतू-फालतू की स्टोरी पर बनी फिल्म आजकल 100 करोड़ की कमाई आंकड़ा आसानी से छू लेती है तो फिर ये तो महाभारत है। इस पर फिल्म बनती है तो हो सकता है कि 'बाहुबली 2' जैसी सफल फिल्मों का भी रिकॉर्ड टूट जाए।

 
हालांकि कहानियों के टोटे की ट्रेजडी अकेले किंग खान के पास ही नहीं, पूरे बीटाउन में नजर आती है। चोरी के सीन, म्यूजिक और कहानी पर बनी फिल्मों की झड़ी सी लगी है।

इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़ दें तो अब हॉल में बैठे दर्शक को फिल्म शुरू होते ही उसके द एंड का आभास बड़ी ही सहजता और सरलता से हो जाता है।

खान तिकड़ी हो, खिलाड़ी कुमार अक्की हों या बी-टाउन को कोई भी कलाकार... इनमें ज्यादातर को साउथ या हॉलीवुड से प्रेरित फिल्मों में काम करना ही पड़ता है। 

कमाल की बात यह भी है कि बॉलीवुड ने पोस्टर चोरी का भी हुनर सीख लिया है। आजकल तो बॉलीवुड पोस्टरों पर कॉन्सनट्रेट भी ज्यादा दिख रही है। फिल्मों के 8-8 रिलीज हो रहे हैं। अजय देवगन की बादशाहो के ही 8 पोस्टर आ चुके हैं। 

बॉलीवुड का एक हुनर और है और वह है प्यार की ताकत... कुछ नहीं तो पुरानी लव स्टोरीज जिंदाबाद! डायरेक्टर्स को कुछ सूझे या न सूझे लेकिन लव सीन्स के जरिए सेंसेशन क्रिएट करने में इनका कोई सानी नहीं।
एक हुनर यह भी कमाल का है पुराने कुछ गानों की लिरिक्स उठाए और गाना बनकर तैयार... बीटाउन वाले हालांकि इस गानों के लीरिक्स की चोरी नहीं मानते हैं। चोरी का एक मामला अभी हाल ही में आया था। फिल्म 'राबता' की कहानी साउथ की फिल्म मगधीरा से ली गई थी। जिसके चलते ये फिल्म विवादों में आ गई थी।
 
कुलमिलाकर अगर शाहरुख जैसे स्टारके पास इतने अनुभव और उम्र के बाद नया कुछ नहीं है तो फिर बीटाउन का भविष्य आप सोच सकते हैं!
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree