Home Bollywood These Actors Could Have Been Replaced Sanjay Lila Bhansali S Padmavati Movie Cast

‘पद्मावती’ में इन कलाकारों को भी किया जा सकता था ट्राई, देखें Firkee स्टारकास्ट

Updated Thu, 12 Oct 2017 09:47 PM IST
विज्ञापन
Padmavati
Padmavati
विज्ञापन

विस्तार

पद्मावती के ट्रेलर में इसकी भव्यता की झलक देखने के बाद फिल्म के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। फिल्म कैसी होगी इसका अनुमान लगाने की होड़ मची हुई है। वैसे तो फिल्म के ट्रेलर में दिख रहे किरदार, सब अपनी जगह ठीक हैं। लेकिन फिर भी हमने कुछ एक कलाकारों को पद्मावती के किरदारों में फिट करने की कोशिश की है। देखें, कुछ फेरबदल की गुंजाइश लगती हो तो घर की बात समझ कर कमेंट्स बॉक्स में राय दें, और घर की बात समझ ही ली है तो शेयर करने में कंजूसी न करें।

मन तो था कल्पना के सागर में की-बोर्ड का ऑक्सीजन लगाकर गोता लगा दिया जाए लेकिन फिर खुद को रोका और सिर्फ तीन मुख्य कलाकारों को इधर से उधर करने की कोशिश की है।  

अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के साथ हर स्तर पर इंसाफ करते दिख रहे हैं लेकिन अगर मान लिया जाए कि उनके पास डेट्स की दिक्कत होती तो इस किरदार के साथ कौन इतना इंसाफ कर पाता।

अजय देवगन: संजय लीला भंसाली अजय देवगन का दरवाजा भी खटखटा सकते थे। अजय देवगन की आंखों में वो बात है जो अलाउद्दीन जैसे किरदार पर जंचती हैं। अगर वो दाढ़ी वाले लुक में घोड़े पर तबड़क तबड़क करते हुए आते और भारी आवाज के साथ डायलॉग मारते… तो शर्त है कि सीटियां बज जाती। 



संजय दत्त: वैसे हैवी बियर्ड में संजू बाबा भी जबर लगते हैं। कद काठी के साथ-साथ उनकी हंसी भी महफिल लूट लेती। अगर वो लंबे बालों को झटकते हुए अलाउद्दीन वाली टोपी पहनते तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठता। 

जिस हिसाब से फिल्म की पटकथा है उस हिसाब से शाहिद भी सही जगह पर सेट किए गए हैं, लेकिन कद काठी की वजह से वो राजा वाला पूरा फील नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए हमने सोचा क्यों न उनकी ड्रेस में किसी और को घुसा कर देंखे। 

जॉन अब्राहम:  हमारी कल्पना ने इस ड्रेस में पहले तो जॉन इब्राहिम को सेट किया। राजा वाली बॉडी और चाल ढाल तो सूट कर रही थी लेकिन डायलॉग डिलेवरी में बात बिगड़ जा रही थी। 



विद्युत जाम्वाल: फिर हमने जॉन को निकाला (समझ रहे हैं कि कितनी मेहनत करनी पड़ती है हमें) और उसमें विद्युत जाम्वाल को वो पूरा घाघरा वाला कुर्ता और गहने पहनाएं। माशाल्लाह… बड़े जम रहे थे। डॉयलोग भी सूट कर रहे थे। 


इमरान हाशमी: इमरान हाशमी कि ऐसी छवि है कि उन पर हर रोल फिट हो जाता है। चाल भी बड़ी रूमानी है। कमर में तलवार डाले अगर वो स्क्रिन पर दिखाई देते तो भी मजा आ जाता। 


सारी कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है, संजय लीला भंसाली की फेवरेट भी हैं लेकिन जिन किताबों में पद्मावती का जिक्र है, उसके हिसाब से वो उस दौर में संसार की सबसे ज्यादा सुंदर महिला हुआ करती थी। हम यहां दीपिका की सुंदरता पर सवाल उठाने का गुनाह नहीं कर रहे हैं, बस उनकी जगह पर बॉलीवुड में पाई जाने वाली दूसरी सुंदर बालाओं को एडजस्ट करने की गुस्ताखी कर रहे  हैं। (फिल्म की कहानी ऐसी है कि हमारी स्क्रिप्ट में गुनाह और गुस्ताखी जैसे शब्द आ रहे हैं, स्टोरी न हुई राजा का दरबार लगा है)

एश्ववर्या राय बच्चन: जानकारी मिली है कि संजय लीला भंसाली ने इनको अप्रोच किया था लेकिन एश्ववर्या ने खुद इस रोल के लिए इनकार कर दिया था। वजह जो भी थी, एश्वर्य के मुकाबले इस किरदार में कोई भी सूट नहीं करता। 


प्रियंका चोपड़ा: वैसे इनके साथ डेट्स की प्रॉब्लम आ सकती थी क्योंकि ये परदेसीवुड यानी की हॉलीवुड में काम करती हैं। बहरहाल हमने कल्पनाओं में बात सेट की और उन्हें दीपिका वाला लुक दिया। अदाओं के मामले में वो पहले ही सबको फेल करती हैं, महारानी की वेशभूषा में काफी जंच रही थी। 



करीना कपूर: बोलती आंखों के साथ जब से महारानी वाला घाघरा पहन कर, सिर पर पल्लू रख कर दिखाई दीं तो लगा कि शायद पद्मावती भी ऐसी ही कुछ होंगी लेकिन उनकी शरारती हंसी महारानी की गंभीरता सूट नहीं करती है।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree