Home Bollywood Who Will Become Next Super Star Of Bollywood After Shahrukh Salman And Aamir

बॉलीवुड पर मंडरा रहा संकट, कौन होगा अगला सुपरस्टार?

Updated Thu, 12 Oct 2017 08:47 PM IST
विज्ञापन
Bollywood Actors
Bollywood Actors
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में अब तक सिर्फ तीन ही सुपरस्टार हुए हैं। सबसे पहले इस टाइटल पर कब्जा किया राजेश खन्ना ने, इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस जिम्मेदारी को उठाया और सुपर से मेगा स्टार बन गए। अमिताभ के बाद इस टाइटल पर हक जताया शाहरुख खान ने। एक्टिंग के पैरामीटर्स पर सबको पछाड़ते हुए वो बॉलीवुड के किंग बने हुए हैं, हालांकि उन्हें सलमान और आमिर खान भी टक्कर देते हैं लेकिन हर तरह का सिनेमा में हिट होने के बाद सुपरस्टार का ताज किंग खान के सिर पर ज्यादा सूट करता है। लेकिन शाहरुख भी उम्र से कब तक उठा-पटक करेंगे, एक वक्त आएगा कि जब उनके डिंपल्स भी झुर्रियों के नीचे ढकने लगेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि अगला सुपर स्टार कौन होगा? फिरकी ने चिंता में बॉलीवुड का मंथन किया। हमारे मंथन से कुछ निकला है, आप पढ़ें… सहमति और असहमति के लिए नीचे कमेंट्स बॉक्स दिया है। सुझाव भी देंगे तो बात ज्यादा जंचेगी। 

रनवीर सिंह में पोटेंशियल भरपूर नजर आता है। एटिट्यूड भी स्टार वाला है, इसलिए अगली पीढ़ी के सुपरस्टार्स में इनका नाम तो जरूर होगा। अपनी पिछली फिल्मों ने जिस तरीके से रनवीर ने खुद पर काम किया है उससे लगता है कि लंबी रेस दौड़ने के मूड में बॉलीवुड में आए हैं। आने वाली फिल्म पद्मावती के ट्रेलर में उनके अलाउद्दीन खिलजी अवतार की झलक दिखी है, उसमें वो फिल्म के दूसरे किरदारों पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसे ही कोशिश करते रहे तो सुपरस्टार का ताज पहन सकते हैं।

बर्फी और रॉकस्टार में रणबीर ने साबित कर दिया कि उनके अंदर बतौर कलाकार काफी पोटेंशियल है, लेकिन उसके बाद की फिल्में दर्शकों को थियेटर तक लाने और उनके बटुवे से पैसे निकलवाने में बहुत कामयाब नहीं रहीं। आने वाली संजय दत्त की बायोपिक में वो संजू बाबा जैसे दिखाई देने लगे हैं। एक कलाकार के लिए किरदार की छवि में खुद को समा लेना अच्छे संकेत हैं। इस टफ फाइट में रणबीर कपूर भी झंडा लिए दौड़ते दिखाई दे रहे हैं।

इनके अंदर कई सारे स्टारों की झलक दिखाई देती है, इसलिए उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। डांस करते हैं तो गोविंदा झलकते हैं, एक्टिंग में कभी शाहरुख तो कभी सलमान नजर आते हैं। सीरियस सिनेमा में ओरिजनल मालूम पड़ते हैं। हुनर है इसलिए उम्मीद भी ज्यादा है। डांस और एक्टिंग तो सूट करती ही है, इसलिए अगले सुपरस्टार के लिए इनकी दावेदारी भी मजबूत है।

इन भाई साहब का डांस और एक्शन तो हॉलीवुड लेवल का होता है। अब तक जो फिल्में की हैं उसमें खुद को डेवलेप भी किया है। पर्दे पर जितने अग्रेसिव दिखाई देते हैं, पर्दे के बाहर उतने ही सौम्य और शर्मीले लगते हैं। अगर अपनी एक्टिंग को थोड़ा पॉलिश कर दें तो बात बन सकती है। मने दावेदारी और मजबूत हो जाएगी। 

कपूर खानदान की रस्सी से बॉलीवुड तक पहुंचे। सलमान खान को काफी फॉलो करते हैं, काफी मतलब काफी... इनके पास फिल्में भी सलमान टच वाली आती हैं। सलमान के स्टार बनने के बाद कई सारे विवाद हो गए थे। अर्जुन अगर विवाद में नहीं फंसे और सिर्फ कमर्शियल सिनेमा करते रहे तो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर का खेमा इन्हें सुपरस्टार का तमगा दिलवा ही देगा।

इनकी शुरुआत बड़ी जबरदस्त हुई, आशिकी -2 के गानों ने आशिकी नाम की इज्जत रख ली। आदित्य राव कपूर ने राहुल राय के स्टारडम से सीख लेते हुए फिल्मों को चुनने में थोड़ी सावधानी बरती है। अब वो अपनी छवि के हिसाब से आई स्क्रिप्ट पर ही हाथ धरते हैं और उन्हें करते हैं। ऐसा लगता है कि वो लंबे दिनों तक बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई देते रहेंगे। और बतौर हीरो ही दिखते रहे तो सुपरस्टार बन भी सकते हैं। 

कई क्रिटिक्स मानते हैं कि सुशांत में बहुत पोटेंशियल है। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के आए हैं और झंडा गाड़े बैठे हैं। महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में ऐसा मालूम पड़ रहा था जैसे खुद धोनी की आत्मा इनके अंदर चली गई है। कद-काठी बोली भाषा... सब कॉपी कर मारे थे। उस हाहाकारी एक्टिंग के बाद कुछ बड़ा नहीं कर पाए लेकिन दिखाई देते रहते हैं। इसीलिए उन्हें अगले संभावित सुपरस्टारों की लिस्ट में रखा है।

बहुत मेहनत और कई सारे पड़ावों को पार करते हुए आयुष्मान 72 एमएम के पर्दे तक पहुंचे हैं। बिल्कुल अलग टाइप के सिनेमा से शुरुआत की और उस मिजाज को जारी रखे हुए हैं। लगातार डटे होने की वजह से अब लोगों को इनकी फिल्में पसंद आने लगी हैं। अब खुद का स्टाइल डेवलेप करने में कामयाब हो गए तो आने वाले वक्त में इनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से किया करेंगे लोग। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree