Home Facts Interesting Facts Why Love At First Site Happens Know The Science Behind It

Interesting Facts: पहली नजर में क्यों होता है प्यार? जानिए इसके पीछे का विज्ञान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 14 Feb 2023 11:48 AM IST
सार

कई लोगों को पहली नजर में प्यार हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा होता क्यों है? विज्ञान ने इसका जवाब खोज निकाला है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पहली नजर में प्यार के पीछे का कारण क्या है।

विज्ञापन
पहली नजर में कैसे होता है प्यार?
पहली नजर में कैसे होता है प्यार? - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Why Love at First Site Happens: पहली नजर में प्यार के बारे में तो सभी ने सुना है और रोमांटिक दुनिया में खोए रहने वाले लोगों को इस पर यकीन भी होता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा आखिर होता क्यों है? कैसे किसी को एक नजर में ही प्यार हो जाता है? अगर आपके मन में भी इस तरह का सवाल आता है तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, इस प्यार के पीछे भी एक विज्ञान है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। आपने इसके पीछे की जज्बाती बातें के बारे में तो खूब सुना होगा। लेकिन क्या वाकई में यह कोई पिछले जन्म का रिश्ता होता है या फिर कुदरत का इशारा? हालांकि दिल से दिल के इस कनेक्ट को विज्ञान अपनी ही नजर से देखता है। आइए जानते हैं यह क्या है।

दरअसल, विज्ञान जन्मों के नाते नहीं मानता बल्कि कुछ हॉर्मोन्स और कैमिकल्स को इसका कारण मानता है। वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए एक स्टडी की है, जिसमें बेहद दिलचस्प बातें सामने आई हैं।

एक नजर में प्यार क्यों होता है?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, होता यूं है कि दो लोगों के दिल की धड़कनें एक ही धुन में चलने लगती है, जिसे हार्ट रेट का सिंक्रोनाइज होना भी कहते हैं। ऐसे में लोगों को एक नजर में प्यार का अहसास होता हैं। इस फैक्ट को अच्छी तरह समझने के लिए कुछ लोगों को ब्लाइंड डेट पर भेजा गया। इस दौरान पहली मुलाकात में होने वाली गतिविधियों को नोटिस किया गया। जिन कपल्स के दिल की धड़कने एक साथ चल रही थीं, उनकी हथेलियों पर हल्का-हल्का पसीना देखा गया। उनका शरीर और दिमाग भी एक ही संतुलन में काम कर रहा था और सामने वाले से बिल्कुल मेल खा रहा था। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह केमिस्ट्री इंसान के लुक पर ही नहीं, बल्कि उसके पूरे शारीरिक व्यवहार पर निर्भर होती है। स्टडी के मुताबिक, इसकी शुरुआत शारीरिक लक्षणों से होती है। स्टडी के तहत 142 हेट्रोसेक्सुअल लोगों और लड़कियों को डेट पर भेजा गया। इनके केबिंस में आंखों के मूवमेंट, हार्ट रेट और पसीने पर नजर रखने वाले उपकरण लगे थे। 142 में से केवल 17 जोड़ों के हार्ट सिंक्रोनाइज तरीके से रेट कर रहे थे। इसका मतलब यह कि केवल इन्हें ही पहली नजर में प्यार हुआ। इस तरह के एहसास में खुमारी छाने लगती है और इंसान जो भी करते हैं, वह उनके बस में नहीं होता।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree