Home Feminism Aprajita Rai First Female Ips Officer Of Sikkim

बहुत प्रेरणादायक है सिक्किम की पहली महिला IPS अधिकारी की कहानी

Updated Tue, 05 Dec 2017 12:35 PM IST
विज्ञापन
Aprajita Rai
Aprajita Rai
विज्ञापन

विस्तार

भारत में महिला और पुरुष के बीच की खाई पाटने के लिए तमाम चर्चाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन जमीन पर कई बार हकीकत पुरानी जंजीरों से जकड़ी हुई दिख जाती है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं और धीरे-धीरे इससे बाहर निकल भी रहे हैं। क्योंकि इस मुहीम में महिलाएं पूरी शिद्दत से खुद को साबित करने में जुटी हुई हैं। ऐसी ही एक महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। अपराजिता राय, जिन्होनें कड़े संघर्षों के बाद सिक्किम की पहली महिला IPS ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया। 

अपराजिता जब सिर्फ 8 साल की थीं तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। बचपन, आर्थिक तंगी में गुजरा, मां शिक्षिका थीं तो किसी तरह गुजर बसर हो जाता था, लेकिन लोगों की दया भावनाएं अपराजिता को चुभती थी। कठिन समय में अपराजिता ने खुद से वादा किया था कि वो एक दिन सामाजिक बदलाव के लिए काम करेंगी ताकि पूरी दुनिया उनकी चर्चा करे। 

अपराजिता ने साल 2010 में सिविल सर्विस एग्जाम में 768 रैंक हासिल की थी। साल 2011 में फिर से कोशिश की और 358 रैंक हासिल की। इस बार वो सिक्कम में सबसे अच्छी रैंक हासिल करने वाली महिला बनीं। 

अपराजिता का कहना है कि सिक्किम की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनने के बाद मैं अपने सामाजिक बदलाव के उद्देश्य पर काम कर रही हूं। वो कहती हैं कि मैंने मुफलिसी के जीवन को देखा है इसलिए मैं कोशिश करती हूं कि मेरे पास जो भी अपनी परेशानी लेकर आए, वो उस परेशानी से निजात मिलने के बाद जाएं। 

अपराजिता अपनी मां को सफलता का श्रेय देती हैं। उनका कहना है कि उस दौर में सिंगल मदर होकर एक बेटी को पालना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं था। अपराजिता ने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की पढ़ाई की है। वो न सिर्फ पढ़ाई लिखाई में बेहतरीन थी बल्कि डांस और म्यूजिक का भी खासा शौक रखती हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree