Home Feminism Lady From Usa Has Built 143 Toilets And Electrified Homes In Up Villages

'गोरी मेम' ने भारत आकर कर दिया वो काम, जो बड़े-बड़े लोग सिर्फ सोचकर रह जाते हैं!

Updated Thu, 17 Aug 2017 01:31 PM IST
विज्ञापन
Lady From USA Has Built 143 Toilets And Electrified Homes In UP Villages
विज्ञापन

विस्तार

'टॉयलेट एक प्रेम कथा' देख चुके लोगों को तो टॉयलेट की अहमियत पता चल ही गई होगी। यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। पिछले कुछ सालों में टॉयलेट्स को लेकर जो जंग छिड़ी है उसे देखकर लगता है कि हर गांव के लोगों को शौचालय का लाभ जरूर मिलेगा। आज भी ऐसे कई गांव हैं जहां महिलाओं को भोर में ही बाहर जाना पड़ता है। लोक लाज और शर्म की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं की इसी दिक्कत को देखते हुए एक विदेशी महिला ने वो कर दिखाया जो बड़े बड़े लोग सिर्फ सोचकर रह जाते हैं। 

2012 में अमेरिका से हिंदुस्तान आ कर बसने वली 'मार्ता' 'बेटर विलेज बेटर वर्ल्ड' योजना पर काम कर रही हैं और शौचालय की समस्या से निजात पाने के लिए देश की मदद कर रही हैं।


 
'मार्ता' राजीव गांधी 'महिला विकास परियोजना' के साथ वॉलेंटियर के तौर पर भी काम रही हैं। मार्ता का कहना है कि शौचालय इंसान का मूलभूत अधिकार है और ये सभी को मिलना चाहिए। अपनी इसी सोच के चलते आज से करीब 4 साल पहले 'मार्ता' ने यूपी के जगतपुर गांव में सर्वे किया और गांव वालों से पूछा कि उन्हें गांव में किस चीज की जरुरत सबसे ज्यादा है? गांव के ज्यादातर लोगों का जवाब था शौचालय। 

मार्ता यूपी के कई गांवों में अब तक कुल 143 शौचालय बनवा चुकी हैं। इतना ही नहीं गांव में लोगों की जरूरतों को देखते हुए, इस विदेशी महिला ने गांवों में 27 सोलर पैनल भी लगवाए, जिससे लोग अपने घरों में 2 बल्ब जला सकते हैं साथ ही एक मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं।
मार्ता पेशे से लेखक हैं। वो हेल्थ, एजुकेशन और डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर काफी रिसर्च भी कर चुकी हैं। मार्ता देश की शिक्षा में सुधार लाना चाहती हैं, इसीलिए वो गांव के बच्चों की स्कूली शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं। मार्ता के इस मिशन में सभी लोगों ने उनका साथ दिया। प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए समुदाय की तरफ से जमीन मिली, तो वहीं कई लोगों ने हाथों हाथ मेहनत करके मार्ता के इस मिशन को मुकाम तक पहुंचाया। 

मार्ता की ये मेहनत कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है।  

source- thelogicalindian

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree