Home Lifestyle Expert Tips To Go Ahead

ये 7 बातें रट लेंगे तो आप जीवन में रुकेंगे नहीं, आगे बढ़ते रहेंगे

Rahul Ashiwal Updated Thu, 29 Dec 2016 03:40 PM IST
विज्ञापन
gdsgf
gdsgf - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

मनुष्य स्वभाव ही ऐसे होता है कि वो बुहत जल्दी हार मान लेता है और मायुस हो जाता है। जीवन में आई मुसीबतों से लड़ने के बजाए वो उनसे भागता है। कई बार हम आगे बढ़ने के बारे में सोचते रहते हैं, लेकिन आगे बढ़ते नहीं हैं। क्योंकि हम बदलाव के बारे में समझ ही नहीं पाते हैं। यहां आपको 7 ऐसे कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिनसे पता लगेगा कि अब बारी आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करने की है, बदलाव को अपनाने की है....आइए आज के गुरूवार के गुरूमंत्र में जानते हैं इन बातों के बारे में

1.अक्सर इंसान बदलाव पसंद नहीं करता वो उसी एक ढर्रे पर चलना पसंद करते हैं। लेकिन सबसे पहले समझिए कि सब कुछ बदलेगा। चाहे हम उन बदलावों को अपनाएं या नहीं। बदलाव तो होगा ही। अच्छा होगा अगर हम आगे आकर खुद इन बदलावों को अपनाएं, नहीं तो आप पीछे रह जाएंगे।
 
2.एक बात समझ लिए जीवन इतना ही नहीं है। अब जिंदगी लंबी है, इसलिए आगे बढ़िए और बदलावों को अपनाएं। नए-नए अनुभव मिलेंगे। जीवन में बहुत कुछ करने का मौका भी मिलेगा।
 

3.लोग आगे बढ़ने से डरते हैं, एक जगह रुककर या अपने कंफर्ट ज़ोन में बैठे रहकर आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए बाहर निकलना जरूरी है। बदलावों को अपनाना होगा।
 
4.ये सभी जानते हैं जो बीत चुका है उसे बदला नहीं जा सकता है। लेकिन आगे वाले समय को खूबसूरत बनाया जा सकता है। इसके लिए आगे बढ़िए। नई चुनौतियों को अपनाएं। सुंदर भविष्य के कारण बदसूरत अतीत भी ठीक लगेगा।

 
5.कुछ लोग होते हैं, जो अपने अतीत से बाहर नहीं निकलना चाहते। पुरानी बातों को पकड़कर बैठे रहने से खुद को ही दर्द पहुंचेगा। किसी दूसरे को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए पुराने दर्द को भूलकर आगे बढ़ते चले जाएं।
 
6.बढ़ते रहना ही जीवन है और आगे बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आपकी सोच सकारात्मक रहती है। नई चुनौतियों को सफलतापूर्वक अपनाने से सोच बदलती है। नए विचार आते हैं। आगे से आगे बढ़ना आसान हो जाता है।
 
7.आपको अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकला पड़ेगा और जब भी आगे बढ़ने के बारे में सोचें तो एक बात हमेशा याद रखिए कि नए मौके आपका इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इन मौकों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ते रहना बहुत जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree