Home Omg After 2 Days Of Marriage Bride Donated Her Kidney To Groom Ex Wife In Florida America

शादी के 48 घंटे बाद दुल्हन ने दूल्हे की पहली पत्नी को डोनेट की किडनी, जानिए पूरी कहानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 18 Jun 2021 01:30 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर देश-दुनिया से कई ऐसी घटनाएं सामने निकल कर आती हैं, जिन्हें जानकर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। ये घटनाएं मानवता का सर फक्र से ऊंचा कर देती हैं। आज जहां एक तरफ मार-काट, आतंकवाद, लोभ-लालच ने इस जगत की सुंदरता को खत्म किया है। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे लोग भी हैं, जो प्रेम, बलिदान, त्याग और तपस्या के रास्ते वापस उसी सुंदरता को बनाए रख रहें हैं। इसी कड़ी में फ्लोरिडा से एक घटना सामने निकलकर आई है, जो इन दिनों देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। यहां एक महिला ने अपनी शादी के महज 48 घंटों के बाद ही अपने पति की पुरानी पत्नी को अपनी किडनी डोनेट की। महिला के इस अनोखे बलिदान की चर्चा हर तरफ हो रही है, जो कोई भी इसके बारे में सुन रहा है। वह महिला की तारीफ करते नहीं थक रहा। इतना बड़ा त्याग जीवन में बेहद कम ही लोग कर पाते हैं। 
अमूमन देखा जाता है कि शादी के बाद जो नई दुल्हन घर में कदम रखती है, उस पर खूब सारे तोहफों की बारिश होती है। वहीं फ्लोरिडा में एक महिला ने अपनी शादी के दो दिन बाद अस्पताल में भर्ती होकर अपने पति की पुरानी पत्नी को किडनी डोनेट किया। इस महिला का नाम डेबी नील-स्ट्रिकलैंड है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेबी और पति जिम स्ट्रिकलैंड दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं।
इसके बावजूद भी जिम का अपनी पूर्व पत्नी के साथ काफी अच्छा रिश्ता है। जिम के दो बच्चे भी हैं, जिनकी जिम्मेदारी वह काफी अच्छे से निभा रहे हैं। जिम अपनी पूर्व पत्नी मायलेन के साथ ज्यादा करीब नहीं थे, पर उन्हें एक दूसरे के साथ कोई शिकायत भी नहीं थी। उनके बीच का रिश्ता भी सामान्य तौर पर ठीक-ठाक चल रहा है। 
मायलेन लंबे समय से किडनी की समस्या से परेशान थीं। उनकी किडनी आठ प्रतिशत की सामान्य क्षमता के साथ काम कर रही थी। किडनी के ट्रांसप्लांट के बिना उनका जिंदा रहना असंभव था। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जब डोनर को मैच करवाया गया तो मायलन का उनके भाई से मैच नहीं हुआ, लेकिन डेबी के साथ उनकी किडनी मैच कर गई।
इसे देखते हुए डेबी, मायलन को किडनी दान करने के लिए खुशी-खुशी राजी हो गईं। डेवी और जिमी की शादी को बीते करीबन 2 दिन ही हुए थे कि मायलेन की जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने वहां सफलतापूर्वक अपनी किडनी मायलेन को डोनेट किया। मायलन और डेवी को अब किडनी सिस्टर भी कहा जा रहा है। बाद में डेवी ने इस पर बताया - "यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था।"
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree