Home Omg Poland Government Will Give Pension To Dogs And Horses

इस देश में कुत्ते और घोड़े जैसे जानवरों को भी मिलेगा पेंशन, जानिए पूरा मामला

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 30 Mar 2021 06:16 PM IST
विज्ञापन
कुत्ता और घोड़ा
कुत्ता और घोड़ा - फोटो : @Pixabay
विज्ञापन

विस्तार

कुत्ते और घोड़े इंसान के बहुत काम आते हैं। यहीं नहीं इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल देश दुनिया की सेनाओं में होता है। इनकी बकायदा वहां पर ट्रेनिंग होती है। उसके बाद ही इन्हें सेना के साथ काम करने की इजाजत मिलती है। कई सारे बड़े ऑपरेशन्स को अंजाम देने में इनको इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में पोलैंड से एक खबर सामने निकलकर आ रही है, जिसके बारे में सुन कर आप हैरान हो जाएंगे। पोलैंड की सरकार पोलैंड पुलिस, बॉर्डर पुलिस और दमकल सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए कुत्तों और घोड़ों को पेंशन देने की योजना बना रही है।
अब तक केवल इंसानों को सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन मिलती थी। पोलैंड सरकार का यह अजब गजब फैसला देश दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि पुलिस सदस्यों की अपील पर पोलैंड के ग्रह मंत्रालय ने इस योजना का प्रस्ताव रखा है।
 
कुत्तों और घोड़ों के रख रखाव में काफी ज्यादा खर्चा आता है। वहीं जब सरकार को अपनी सेवा देने के बाद ये कुत्ते सेवानिवृत्त हो जाते हैं, तो इनकी देखभाल गैर सरकारी संगठन या ऐसे लोग करते हैं, जो इन्हें गोद ले लेते हैं। ऐसे में उनके मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। अगर ये बिल भविष्य में पास हो जाता है, तो इससे इनके मालिकों पर अतिरिक्त खर्चे का भार नहीं पड़ेगा।
 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोलैंड के सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए कुत्तों और घोड़ों को पेंशन दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा इनको आधिकारिक दर्जा दिए जाने की भी मांग हो रही है। प्रस्ताव के मुताबिक साल के अंत में इस बिल को सदन में पेश किया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree