Home Panchayat A Funny Analysis If Lord Shree Krishna Born In Kalyug This Would Have Been Happen

आज सच में श्रीकृष्ण जन्म लेते तो अपने सुदर्शन चक्र से इन कंस मामाओं को पहले निपटाते!

Updated Mon, 14 Aug 2017 07:01 PM IST
विज्ञापन
A Funny Analysis: If Lord Shree krishna born in kalyug this would have been happen
विज्ञापन

विस्तार

भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा था कि जब-जब धर्म की हानि होगी और अधर्म का बोलबाला होगा, तब-तब धर्म की स्थापना के लिए मैं अवतार लूंगा। कलयुग में भगवान का वेट बहुत सारे लोग कर रहे हैं। कई बार तो ऐसा लगता है कि पाप का घड़ा भी ओवर फ्लो होने लगा है लेकिन भगवान अब तक नहीं आए, लेकिन हम सबको उम्मीद है कि वो जरूर इसी कलयुग में अवतार लेंगे, इसी कामना के साथ हर साल जन्माष्टमी का त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि अगर कृष्ण भगवान आज जन्म लेते हैं तो सबसे पहले किन कंस मामाओं को निपटाते?

अब आप सेंटी होकर सोच रहे होंगे कौन से कंस मामा?

भगवान आज जन्म लेते तो पहले इनको निपटाते 

भगवान श्रीकृष्ण, अगर कहीं से दुनिया को देख रहे होंगे तो उनको ऐसे लोगों पर जरूर खुन्नस आती होगी, जो लड़कियों से झिड़किया खाने के बाद कहते हैं, वो करें तो रास लीला हम करें तो कैरेक्टर ढीला।

भगवान भी सोचते होंगे कि ऐसे लोगों के लिए रासलीला वाला अध्याय थोड़े ही रचा था कि लड़कियों से छेड़कानी और बत्तमीजी करने के बाद उनका उदाहरण दिया जाए। 

इन लोगों ने तो सबके सिर में दर्द कर दिया है। नवरात्रि हो स्वतंत्रता दिवस, ईद हो या क्रिसमस… 3 लोगों को मैसेज भेजकर अच्छी खबर पाने वाले मैसेज जरूर आते है। ऐसे लोगों पर सुदर्शन चक्र जरूर चल जाता!

फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में कमेंट बटोरने के शौकीन अजीबो-गरीब तिकड़म लगाते हैं और हर बार लोग उनके झांसे में फंस जाते हैं। कमेंट बॉक्स में 6 लिखों तो चमत्कार होगा टाइप्स। वो तो शुक्र है श्रीकृष्ण भगवान ने कलयुग में अब तक जन्म नहीं लिया, नहीं तो ऐसे लोगों का कटना तो तय था।

आभासी दुनिया में कुछ लोग खुद के माथे पर मन माफिक उपाधि चिपका लेते हैं और अपने नाम के आगे प्रिंस, राजा, दीवाना, रॉकस्टार और भी न जाने क्या क्या लिख डालते हैं। फिर फोटोशॉप से अपनी गंदी फोटो को और गंदा बनाते हैं और उसे अपनी डीपी बनाते हैं। 

अकाउंट बनाने के 3 घंटे के अंदर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने की सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाता है क्योंकि वो हर लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे होते हैं। लेकिन मजाल है कि हार मान जाएं… ब्लॉक होने के बाद भी तमाम पेज के कमेंट बॉक्स में जाकर लोगों को मैसेज भेजते हैं, प्लीज एड मी, आई एम ब्लॉक्ड… भगवान ने जन्म लिया तो उनकी लिस्ट में इनका नाम जरूर होगा। 

देशभक्ति का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर फ्री में बांटा जाता है। फर्जी स्टेटस और पोस्ट शेयर करने वालों ने ये जिम्मा उठाया है। वो किसी भी मुद्दें में घुस जाएंगे, वहां से बिना जांचे परखे कोई जानकारी लाएंगे और उससे फेसबुक पर खेती कर डालेंगे। आखिरी में जरूर लिखेंगे कि अगर सच्चे देशभक्त हैं तो जरूर शेयर करें। कई बार उनकी आखिरी लाइन की वजह से बिचारे यूजर्स शेयर कर देते हैं, जबकि उनको खुद डाउट होता है कि पता नहीं ये जानकारी सही है भी या नहीं। भगवान का चक्र इन पर चलना तय है!

सोशल मीडिया के अलावा भी कुछ लोग हैं जिन पर सुदर्शन का चक्र चल सकता है और वो हैं कुछ दुकानदार। सुबह हो या शाम… इन दुकानदारों के पास छुट्टे पैसे होते ही नहीं। छुट्टे के नाम पर बहाना होता है… बस अभी, सेल्स वाला सारे खुल्ले ले गया। फिर ये 1 रुपये में वो सड़ी टॉफी देंगे जिसका नाम आपने कभी सुना भी नहीं होगा। 

इन पर सुदर्शन चलना तो बनता है। फेसबुक और ट्वीटर पर फर्जी नामों से छिपे बैठे लोग, अपनी विपरीत विचारधारा की सही बात को भी गलत साबित करते हुए उसका मजाक बनाएंगे और फिर वही बहस कर मारेंगे। पता नहीं इनके पास समय की कोई कमी नहीं होती। आप दिन भर बहस कीजिए… ये आपसे बहस करेंगे। 

इस वाली कैटेगरी में बहुत सारे लोग निपट जाएंगे। राई का पहाड़ और बात का बतंगड़ बनाने वाले विधि में माहिर ये लोग, ऐसे ही खबरों से अपनी फॉलोइंग बढ़ाते हैं और फिर उसको भुनाने के लिए उलूल जुलूल खबरें धान की तरह बो देते हैं। भगवान का चक्र चलेगा तो वायरल मामा भी कटेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree