Home Panchayat At A Village In Haryana Wall Painting Becomes Source Of Employment

इस गांव के लोगों ने निकाला रोजगार का अनोखा तरीका, दीवारें पेंट कर कमा रहे पैसा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 04 Feb 2018 10:06 AM IST
विज्ञापन
वॉल पेंटिंग
वॉल पेंटिंग
विज्ञापन

विस्तार

रोजगार इस वक्त देश में बड़ा मुद्दा है। लेकिन एक गांववालों ने पैसा कमाने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला। आप जब तरीका सुनेंगे तो इस गांववालों के और भी कायल हो जाएंगे।  तो बिना लंबी भूमिका और तारीफ के सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं। सबसे पहले बता दें कि गांव है खेड़ला। जो हरियाणा के नूहं जिले में आता है। 

यहां के लोगों ने दीवार पर पेंटिंग को रोजगार बना लिया है। आपको भी ये कोई अजीब सी कहानी लग रही है तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं। 
इसकी शुरुआत की है गुड़गांव की एक एनजीओ डोनेट एन ऑवर  ने। इसकी संस्थापक ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इसकी पूरी कहानी बताई। उनके मुताबिक जब वो गांव में गए तो महसूस किया कि गांव के लोग बहुत गरीब थे और शिक्षा की भी भारी कमी थी। फिर उन्होंने पाया कि गरीबी का कारण यहां के लोगों के पास अवसर की कमी थी। 

ऐसे में गांववालों को रोजगार मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन गांववालों के एक बड़ी कला निकली, पेंटिंग। बस फिर क्या था। इस पेंटिग को ही रोजगार का जरिया बनाने की सोची। आगे बताती हैं कि शुरू में थोड़ा कठिनाई हुई लेकिन धीरे-धीरे गांववाले जुड़ते चले गए और आज हर घर ने अपनी दीवार पेंट कर रखी है। 

उनका लक्ष्य है कि ये गांव एक वन-डे टूरिस्ट स्पॉट बने। इससे गांववालों को आमदनी भी होगी और गांव की भी तारीफ होगी।  गांव के रहने वाले 17 वर्षीय वेद प्रकाश के मुताबिक, हम सड़क के किनारों की दुकान लगा लेते हैं और टूरिस्टों को घर की बनाई हुई वस्तुओं और भोजन बेचने के लिए तत्पर रहते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree