Home Panchayat What Will Happen If Hafiz Saeed Wins Pakistan Parliamentry Election

अगर हाफिज सईद बन गया पाकिस्तान का वजीर-ए-आजम, तो सब्जी मंडी में बिकने लगेंगे बम-बारूद!

Updated Mon, 14 Aug 2017 05:27 PM IST
विज्ञापन
what will happen if hafiz saeed wins pakistan parliamentry election
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो पाकिस्तान में चुनाव 2018 में होने हैं लेकिन अगस्त के दूसरे हफ्ते में हिंदुस्तान-पाकिस्तान के लोगों की देशभक्ति हिलोरे मारने लगती है। हमने सोचा क्यों न इस मामले पर चर्चा आपसे अभी की जाए। हाफिज सईद ने पिछले दिनों अपनी पार्टी बनाने का एलान किया था, अब पार्टी एंज्वॉय करने के लिए तो बनाई नहीं होगी, जाहिर सी बात है कि अगले साल होने वाले चुनाव में सईद नवाज शरीफ की पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए जोर-आजमाइश करेगा। खुदा-न-खास्ता, ये जनाब जीत गए तो मोदी साहब के सामने क्या चुनौतियां होंगी? संभावनाओं के सागर में एक गोता लगा लेते हैं। तो आंख-कान-नाक बंद कीजिए और प्रभु का नाम लेकर कूद जाइए हमारे साथ… 

अगर हाफिज सईद पाकिस्तान में चुनाव जीत गया तो सबसे पहले तो पाकिस्तान की शिक्षा प्रणाली में आतंकवाद के सब्जेक्ट को कंपलसरी बनाया जाएगा। पाकिस्तान में जगह-जगह क्रैश कोर्सेज चलाने के इंस्टिट्यूट पनप जाएंगे। पोस्टर चिपके मिलेंगे लाहौर से लेकर कराची तक, जहां हाफिज सईद की फोटो के साथ लिखा मिलेगा। यहां 90 घंटों में प्रोफेशनल आतंकी बनाया जाएगा, यहां लश्कर-ए-तयैबा के एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।  

आतंकवादियों के अलावा प्रोफेशनल घुसपैठिए भी बनाए जाएंगे, हाफिज बाबा के सानिध्य में सिखाया जाएगा कि कैसे हाई क्वालिटी के घुसपैठ बनें। जिसके सिलेबस में भेष बदलने से लेकर कई दिनों तक भूखा रहने की प्रैक्टिस कराई जाएगी। बताया जाएगा कि अगर भारतीय सेना के जवान, चारों ओर से घेर लें, तो कैसे साइनाइड चबा के मरा जाता है। 

आतंक के नए हब बन जाने पर पाकिस्तान को भारी मात्रा में गोला, बारुद, बम और बंदूकों की जरुरत पड़ेगी। ऐसे में हो सकता है कि हाफिज सईद, मंडियों में सब्जियों और गोश्त के साथ हथियारों को बेचने और बनाने का लाइसेंस बांटने लगे। सोचिए कैसा होगा पाकिस्तान में, जब लोग छुट्टा न होने पर धनिया, मिर्च, नींबू की जगह गोलियां डलवाने लगेंगे। गोश्त मंडी में मेमने के साथ एके-47 और एके-56 टंगे मिलेंगे। 

इसमें कोई संदेह नहीं कि हाफिज सईद के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान आतंकवादियों का नया स्वर्ग बन जाएगा। दुनिया भर के आतंकी संगठन जैसे कि आईएसआईएस, तहरीक-ए-तालिबान और भी न जाने क्या क्या… पाकिस्तान में इकट्ठे होंगे और गंभीरता से चर्चा करेंगे कि कैसे दुनिया में और दहशत फैलाई जाए। 

पाकिस्तान के टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भी हाफिज सईद के आने के बाद कुछ काम मिलेगा। पठान सूट और बुरखे के अलावा वहां आतंकियों के लिए ड्रेस तैयार की जाएंगी। दुनिया भर के फैशन डिजाइनर इकट्ठे होकर जिहादियों के लिए कपड़े डिजाइन करेंगे। सईद की टोपी का फैशन तो पक्का चल निकलेगा। गर्मी हो या जाड़ा, पूरा पाकिस्तान हाफिज सईद जैसी टोपी पहना करेगा। 

बड़े पैमाने पर आतंकवाद तैयार करने की फैक्ट्री बनने के बाद पाकिस्तान में प्रोफेशनल आतंकियों के लिए जॉब्स की भरमार हो जाएगी, पूरी दुनिया के आतंकवादी संगठन तरह-तरह के एक्सपर्ट दहशतगर्द के लिए पाकिस्तान से कॉन्ट्रैक्ट करेंगे। दुनिया में कहीं भी धमाका होगा, पाकिस्तान का ही नाम सुनाई देगा। 

आतंकवाद के अलावा भी पाकिस्तान कुछ एक कामों के लिए दुनिया में जाना जाता है। जैसे कि फर्जी पासपोर्ट बनाना, सरकारी वेबसाइट्स हैक करना, पाइरेसी और नई फिल्मों को इंटरनेट पर अपलोड करना। अब ऐसे कामों के लिए दुनियाभर के एक्सपर्ट पाकिस्तान में अपना ऑफिस डालेंगे। यहीं से सारा काम होगा, एक तरह से फर्जीवाड़े का बड़ा हब। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree