Home Bollywood 10 Ridiculously Successful People Who Lead A Surprisingly Simple Life

इन 8 सफल लोगों की लाइफ के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे!

shweta pandey/firkee.in Updated Tue, 07 Feb 2017 02:56 PM IST
विज्ञापन
सक्सेजफुल लोग
सक्सेजफुल लोग
विज्ञापन

विस्तार

कुछ लोगों के पास पैसे आते ही पंख लग जाते हैं। महंगी गाड़ियां, आलीशान बंगले, नौकर-चाकर से घर भर देते हैं। बेशक वो अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से ही जीते हैं। अपने सारे शौक को पूरा करते हैं। लेकिन कुछ सफल लोग ऐसे भी हैं, जो इतनी सिंपल लाईफ जीते हैं कि आम आदमी भी सोचने पर मजबूर हो जाए। वो और लोगों की तरह नहीं सोचते कि हमें प्राईवेट प्लेन में ही सफर करना है वरना इज़्जत बिगड़ जाएगी। 

इन लोगों के लिए ये वाक्य एकदम फिट है..'सादा जीवन, उच्च विचार' मिलते हैं उन 10 लोगों से..

मार्क जुकरबर्ग को कौन नहीं जानता। वे एक बार अपनी वाईफ के साथ McDonalds में देखे गए थे, साधारण टी-शर्ट, जींस पहने हुए। ख़ैर ये तो साधारण बात है। एक बात और है जो मार्क जुकरबर्ग की सिंपल लाईफ को बयां करती है। वो अपने इम्प्लॉई के बीच ही बैठ कर काम करते है। इनके लिए अलग कैविन नहीं है, या कोई अलग कॉर्नर नहीं रहता है। 
इस लिस्ट में बॉलीवुड का एक चर्चित चेहरा भी है। रजनीकांत सर जी अक्सर धोती-कुर्ते में देखे जाते हैं। यही नहीं, इनके आगे-पीछे बॉडीगॉर्ड  भी नहीं घूमते हैं। अपनी गाड़ी खुद ही चलाते हैं।

सबसे बेहतरीन बात ये है कि एक बार रजनीकांत मंदिर के बाहर बैठे हुए थे। एक बूढ़ी महिला ने भिखारी समझ कर 10 रु. दे दिए। कोई और होता तो डांट देता लेकिन रजनीकांत ने 10रु स्वीकार कर लिया।
 
ये जाने माने बिजनेश मैन हैं। इनकी पर्सनल वर्थ 800 मिलियन से ज्यादा ही है। इनकी बेटी ने एक बार शिकायत की थी कि उनके पिता कॉलेज की फी तभी भरेंगे जब वो मेहनत करके स्टेट कॉलेज में एडमिशन लेंगी। किसी प्राईवेट इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं लेना है। 

ये एक अमेरिक एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इनकी सिंपल लाईफ का सीधा मतलब इनके 'प्रकृतिक प्रेमी' होने से है। प्रकृति के लिए इन्होंने चेरिटी में पैसे तक डोनेट किए हैं। प्राईवेट प्लेन में नहीं ये कॉमर्सियल क्लास में सफर करते हैं। 
इनकी सिंपल लाईफ से शायद आप परिचित हों। साधारण कपड़े पहनना, अॉटो, रिक्शा से सफर करना, गैस सिलेंडर की बुकिंग करना ये सारे काम हमारे इंडियन क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी राहुल द्रविड़ करते हैं। इनका कहना है कि ये ब्रेंड में विश्वास नहीं करते।
ये इन्फोसिस के फाउंडर हैं। इन्हें कार चलाना नहीं आता । ये सिटी बस में ही सफर करते हैं।
इनको आपने हॉलीवुड फिल्मों मे देखा होगा। एक हॉलीवुड एक्टर एक सिंपल अपार्टमेंट में रहते हैं। ये चाहते हैं कि इनके नाम पर कोई हवेली न हो। साधआरण  रेस्टोरेंट में खाते हैं। 
हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को तो आप जानते हीं होंगे। ये आज तक वहीं रहती हैं, जिस अपार्टमेंट में ये फर्स्ट टाईम शिफ्ट हुई थीं। इनका कोई पर्सनल एसिस्टेंट नहीं है। 

तो इन 8 लोगों की लाईफ जितनी साधारण हैं, उतनी ही खुशी वाली हैं। और देखा जाए तो हमें लाईफ एकदम सिंपल ही मिली है, हम खुद हैं जो कम्प्लीकेटेड बना देते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree