Home Bollywood A Female Fan Has Her Property In The Name Of Sanjay Dutt

इसे कहते हैं दीवानगी, अपनों को फटेहाल छोड़ संजय दत्त के नाम संपत्ति कर गई महिला

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 07 Mar 2018 03:43 PM IST
विज्ञापन
A female fan has her property in the name of Sanjay Dutt
विज्ञापन

विस्तार

फिल्मी सितारों के प्रति दीवानगी के तो आपने बहुत किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम जो आपको किस्सा सुना रहे हैं वो शायद ही आपने पहले सुना हो, सुना भी नहीं होगा मामला ही कुछ ऐसा है।

तो बात ये है कि एक महिला थीं 62 साल की, नाम था निशी, थीं इसलिए कि अब वो नहीं रही। मुंबई के मालाबार हिल जैसे पॉश इलाके में उनका परिवार रहता है, संपत्ति भी ठीक ठाक है। जिसमें निशी त्रिपाठी उनकी 80 वर्षीय मां और दो बेटे अरुण, आशीष और बेटी मधु हैं।

परिवार की ज्यादातर संपत्ति घर की मुखिया निशी त्रिपाठी के नाम थी। यहां तक की 10 करोड़ कीमत के जिस फ्लैट में उनका परिवार रहता था वो भी निशी के ही नाम है। बीती 15 फरवरी को अचानक निशी त्रिपाठी का बीमारी के बाद निधन हो जाता है।

अब यहां से इस कहानी में एंट्री होती है बॉलीवुड के फेमस अभिनेता संजय दत्त की। निशी त्रिपाठी की मौत के कुछ दिन बाद यानि 29 जनवरी को संजय दत्त के पास पुलिस थाने से एक फोन आता है। 
 
फोन करने वाला पुलिस अधिकारी बताता है कि निशी नाम की एक वृद्ध महिला अपनी संपत्ति में से बैंक के लॉकर और अकाउंट उनके नाम कर गई हैं आकर उन्हें दिखवा लीजिए। ये सुनकर संजय दत्त भौचक्के रह जाते हैं। अब होना तो उन्हें खुश चाहिए था कि बैठे बिठाए अचानक इतनी संपत्ति उनके नाम पर जो आ गई।

संजय दत्त ने माजरा पता किया तो पता चला कि मालाबार हिल निवासी निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी अपने बैंक अकाउंट और लॉकर अपनी वसीयत में उनके नाम कर गई हैं। मामला समझ आया तो संजय ने बैंक ऑफ बडौदा के मैनेजर को पत्र लिखकर बताया कि जो संपत्ति निशी त्रिपाठी ने उनके नाम की है वो उनके परिवार को सौंप दी जाए।

संजय के वकील सुभाष जाधव ने भी बताया कि संजय को इस संपत्ति में से कुछ भी क्लेम नहीं करना है। अब संजय दत्ता का इस बारे में कहना है कि जीवन में उन्हें कई तरह के फैंस मिलते हैं जो उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं बात करना चाहते हैं कुछ ऐसे भी होते हैं जो जबरन गिफ्ट उन्हें पकड़ा देते हैं लेकिन ये अनुभव पहली बार किया कि कोई अपनी संपत्ति ही हमारे नाम कर दे। बकौल संजय इस वाकये को बयां करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं ये अजीब लेकिन खास किस्सा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree