Home Bollywood Indian Fans Also Want To See These Celebrity Biopics Here Are The List

डायरेक्टर गण ध्यान दें, संजय दत्त के अलावा इन 8 कलाकारों की बायोपिक्स भी देखना चाहेंगे दर्शक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 26 Apr 2018 03:22 PM IST
विज्ञापन
Sanjay Dutt Biopic Sanju
Sanjay Dutt Biopic Sanju
विज्ञापन

विस्तार

संजय दत्त की बायोपिक का ट्रेलर आ चुका है, पहले बताया गया था कि फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार अदा करेंगे। लेकिन जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो रणबीर कहीं भी दिखाई नहीं दिए। अब ऐसा जबरदस्त ट्रेलर आया है तो जाहिर सी बात है कि लोगों की बेसब्री भी बेपनाह होगी। फिल्म के हिट होने के संकेत अभी से मिल रहे हैं। अगर फिल्म हिट होती है तो तमाम लिजेंड कलाकारों की बायोपिक बनने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में फिरकी की तरफ से डायरेक्टर गणों से गुजारिश है तो इन कलाकारों की बनाएं। क्योंकि दर्शकों के दिल में इन कलाकारों को लेकर बहुत सारे सवाल हैं। 

फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए गुरुदत्त एक पहेली की तरह रहे। सिर्फ 39 साल की उम्र में देहांत हो गया था। ऐसा कहा जाता है कि उनकी मौत ज्यादा शराब और साथ में नींद की गोलियां लेने की वजह से हो गई थी। उनकी जिंदगी का सबसे अहम और दिलचस्प पहलू है, उनकी रियल लाइफ का ट्राइएंगल लव। लोग उनकी कहानी पर पर्दे पर जरूर देखना चाहेंगे। 

एक कलाकार, हंसोड़, शानदार गायक और हर दिल अजीज किशोर कुमार के फैन्स की संख्या कभी कम नहीं हुई। हर उम्र का शख्स उनके गानों से खुद को जुड़ा हुआ पाता है। कुछ दिन पहले अनुराग बासु ने ऐलान किया था कि वह किशोर कुमार की बायोपिक बनाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि उनका किरदार भी रणबीर कपूर ही निभाएंगे।  

दिलीप साब के बारे में हर फिल्मी फैन जानना चाहता है। अब वह 95 साल के हो चुके हैं, बीमार रहते हैं लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। जिस जमाने में इश्क का नाम लेना भी पाप होता है, तब दिलीप साहब ने अपनी उम्र से काफी छोटी सायरा बानो से शादी की थी। 

खलनायकी को नए आयाम देने वाले अमरिश पुरी आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनके बारे में लोगों की दिलचस्पी आज भी जिंदा है। बताते हैं कि अमरिश पुरी इंडस्ट्री में हीरो बनने के लिए आए थे लेकिन विलेन बन गए। उन्हें अपनी पहली फिल्म करने से पहले काफी संघर्ष करना पड़ा था। उनकी प्रेरणादायी कहानी लोगों को जरूर पसंद आएगी।  

कुली का काम किया, फिर बसों में लोगों का टिकट काटा। ऐसी परिस्थितियों से निकलकर एक्टिंग की और आज हजारों लाखों लोगों के भगवान बन चुके हैं। अभिनय के बाद रजनीकांत राजनीति में भी उतर रहे हैं। कई दशकों में ऐसा शख्स एक ही होता है तो जाहिर सी बात है लोग उनके बारे में जरूर जानना चाहेंगे। 

दिल्ली का एक लड़का तमाम संघर्षों को पार करते हुए बॉलीवुड का शहशांह बन गया। उनकी कहानी जब पर्दे पर आएगी तो उनके जबरा फैन्स टूट कर देखेंगे। 

इन पर तो फिल्म बनेगी, लेकिन कब... यह नहीं पता। संजय दत्त की तरह सलमान की जिंदगी बहुत उतार चढ़ाव से भरी हुई है। बिगड़ैल शहजादे से लेकर दरियादिल सलमान बनने की कहानी लोगों को सिनेमा घरों तक खींच कर ले आएगी। 

सदी के महानायक बनने का सफर कई पड़ावों से होकर गुजरा है। जहां एक दुबली पतली काया वाले शख्स ने सुपरस्टार का दर्जा भी हासिल किया और करियर का ढलान भी देखा। जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों की लॉन्चिंग कराने की प्लानिंग करते हैं। उस उम्र में अमिताभ खुद अपनी फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं। पता नहीं इनकी फिल्म 3 घंटे में कैसे बनेगी।       

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree