Home Bollywood Interesting Facts About Bollywood Will Shock You

जानें बॉलीवुड के वो दिलचस्प फैक्ट्स जो आपने कहीं नहीं पढ़े होंगे

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 21 Jan 2018 03:18 PM IST
विज्ञापन
Interesting facts about bollywood will shock you
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड एक ऐसा माध्यम है जिससे जनता सिर्फ मनोरंजन के तौर पर ही नहीं बल्कि भावुक तौर पर भी जुड़ी हुई है। लोग अपने पसंदीदा सितारे की फिल्म जरूर देखने जाते हैं और उन्हें उतनी शिद्दत से चाहते भी हैं। ये तो सभी जानते हैं कि ये फिल्में बहुत मेहनत के बाद बनती हैं और कलाकार को भी उतना ही जोर लगाना पड़ता है। इसके साथ ही इन फिल्मों के
साथ बहुत से फैक्ट्स जुड़ जाते हैं जो बहुत दिलचस्प होते हैं लेकिन हमें पता नहीं होते, उसी तरह सितारों की भी कुछ खास बातें हैं जो फिल्मी परदे के पीछे की हैं।

जानें इस पोस्ट में क्या हैं वो सारे फैक्ट्स और बातें 

कल्कि कोचलिन 



कल्कि बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ शानदार अभिनेत्री भी हैं। ये तो आप जानते ही होंगे कि कल्कि के माता-पिता फ्रेंच हैं लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी बात यह है कि इनके दादाजी 'स्टेचू ऑफ लिबर्टी' और 'एफिल टावर' के चीफ इंजीनियर थे। 

 

1970 में रिलीज हुई राज कपूर की यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे लम्बी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में 2 इंटरवल रखे गए और ऐसा कभी नहीं हुआ था। 

मधुर भंडारकर की यह फिल्म खासी चर्चा में रही थी। इसमें मुख्य किरदार करीना कपूर का है और उन्होंने इस फिल्म में दुनिया भर के अलग-अलग डिजाइनर की 130 से ज्यादा ड्रेस पहनी हैं।

श्रीदेवी ने बॉलीवुड से लेकर दक्षिण तक की फिल्मों में काम किया है। इन्हीं में से एक फिल्म बेहद खास है जिसमें उन्होंने रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया है, जबकि उस समय उनकी खुद की उम्र मात्र 13 साल ही थी। फिल्म का नाम है Moondru Mudichu

अंग्रेजों के खेल में अंग्रेजों को हराने वाले भुवन और गांव वालों की कहानी है लगान। यह चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। 

प्यार, मोहब्बत से लबालब यह फिल्म आज भी लोग उतने ही मजे से देखते हैं। 'राज' का किरदार इसमें शाहरुख खान ने निभाया है लेकिन उनसे पहले इसमें 'टॉम क्रूज' को लेने पर भी विचार किया गया था। 
सोचिए कि 'टॉम क्रूज' गा रहे हैं मेहंदी लगा के रखना, डोली सजाके रखना। 
ब्लॉकबस्टर फिल्म मुगल-ए-आजम को एक साथ तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में एक साथ बनाया जा रहा था। तमिल हिस्से के फ्लॉप होने के बाद अंग्रेजी वाले हिस्से को भी तुरंत रोक दिया गया। 

ऑस्कर फिल्मों के सन्दर्भ में एक बड़ा अवार्ड माना जाता है और हर कलाकार की ख्वाहिश होती है कि उसकी फिल्म ऑस्कर में जाए। 'मदर इंडिया' ऐसी पहली भारतीय फिल्म थी जिसका चयन ऑस्कर में जाने के लिए हुआ था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree