Home Bollywood Ravi Kishan To Nirhua How Much These Bhojpuri Stars Charge For A Film

रवि किशन से लेकर निरहुआ तक जानें कितनी है इन भोजपुरी स्टार्स की कमाई

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Wed, 11 Apr 2018 05:48 PM IST
विज्ञापन
रवि किशन और निरहुआ
रवि किशन और निरहुआ
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड स्टार्स की तो अक्सर चर्चा होती रहती है। बॉलीवुड की चर्चा बंद होती है तो हॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड की शुरू हो जाती है। इन सभी 'वुड्स' की फिल्में कितना कमाती हैं ये बात किसी से अब तो छिपी नहीं है। खासकर बाहुबली की सफलता के बाद तो बिल्कुल नहीं। 

लेकिन इंडिया में भी एक इंडस्ट्री ऐसी है जिसे अभी तक (मेरी जानकारी में) तो कोई वुड टाइप नाम नहीं मिला है। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की। इस इंडस्ट्री ने भी अच्छे खासे कलाकार सिनेमाई दुनिया को दिए हैं। तो आज हम बात इन्हीं स्टार्स की करेंगे। कि कौन से वो स्टार्स हैं और  कितना कमा लेते हैं। 
भोजपुरी से सबसे बड़ा नाम है रवि किशन। जितना नाम बड़ा है, उतनी ही फीस भी बड़ी यानि मोटी लेते हैं। बताया जाता है कि जनाब एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं। हालांकि हम दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का तो यही मानना है। रवि किशन हाल फिलहाल बॉलीवुड फिल्म मुक्काबाज में दिखाई दिए हैं। 
पवन सिंह
पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवन सिंह आज भोजपुरी फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं। माना जाता है कि पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।
एक बात और पवन सिंह को उनकी फिजीक की वजह भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान कहा जाता है।

खेसारी लाल यादव 
खेसारी लाल यादव की खासियत यह है कि ये पंजाबी फिल्म कलाकारों की तरह गाने में भी माहिर हैं यानि गायक हैं। खेसारी को पहचान उनकी पहली ही एलबम माल भेटाई मेला से मिली। खेसारी की पहली फिल्म थी साजन चले ससुराल। खेसारी एक गरीब परिवार से आते है। हालांकि आज वो उतने गरीब नहीं रह गए हैं। बताया जाता है कि आज खेसारी हर एक फिल्म के लिए 40 लाख रुपये तक लेते हैं। 
दिनेश यादव (निरहुआ)
यूं तो बिहार और यूपी के यादवों का देशभर में डंका बजता है। लेकिन दिनेश यादव के लिए फिल्म इंडस्ट्री का सफर इतना आसान नहीं था। दिनेश का सफर शुरू हुआ 2003 में जब उनका एलबम निरहुआ सटल रहे हिट हुआ। इसके बाद दिनेश को भी नया नाम मिल गया। निरहुआ। स्टार बन गए। और एलबम से फिल्मों तक पहुंचे। अभी बताया जाता है कि दिनेश एक फिल्म का 35 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा वो फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी भी मांगते हैं। 

प्रवेश लाल यादव 
ये निरहुआ यानि दिनेश यादव के छोटे भाई हैं। कमाई के मामले में भी प्रवेश यादव अपने भाई से काफी पीछे हैं। प्रवेश लाल यादव 10 लाख रुपये ही एक फिल्म से कमाते हैं। 
यश मिश्रा
यश मिश्रा ने भोजपुरी सिनेमा को कई मनोरंजक फिल्में दी हैं। जिनमें दिल लागल दुपट्टा वाली से, दरिया दिल, लागी तोहसे लगन, गमछावाला और रंगदारी टैक्स हैं। बताया जाता है कि यश मिश्रा एक फिल्म के लिए सिर्फ 07 लाख रुपये ही लेते हैं। 

विराज भट्ट
विराज भट्ट भोजपुरी के साथ-साथ नेपाली एक्टर भी हैं। उनकी पहचान एक एक्शन हीरो के तौर पर है। हालांकि कमाई के मामले में विराज का एक्शन काफी कम है। वो 03 लाख रुपये ही एक फिल्म से कमाते हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree