Home News Incredible Garud Commando Shot Six Times In Pathankot

मौत से लड़ रहे इस कमांडो का कारनामा आपका सीना फक्र से चौड़ा कर देगा

Updated Sun, 10 Jan 2016 09:53 AM IST
विज्ञापन
cover-garuda
cover-garuda
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में वायुसेना के पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला किया। भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकियों को जल्द ही ढेर कर दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में हमारे देश के 8 वीर योद्धा शहीद हो गए। मगर जिन्होंने शहादत की कुर्बानी नहीं दी, उनकी वीरता कोई कम नहीं हैं। आज हम आपको मिलाने वाले हैं एक ऐसे ही वीर से, जिसकी कहानी सुन कर आप कई दफा करेंगे सलाम। 3-garuda पठानकोट हमले में घायल इस वीर की पहचान शैलेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इसकी उम्र 24 साल है। मगर इसने कोई साधारण कार्य नहीं किया है। पठानकोट हमले में इस वीर ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया।

छ: गोलियां... जी हाँ, कम से कम छ: गोलियां लगने के बावजूद, भारत मां का यह वीर सपूत आतंकियों से लड़ता रहा।

1-garuda इस गरुड़ कमांडो को पाकिस्तानी आतंकियों ने आधा दर्जन से भी ज्यादा गोलियां मारी। मगर इस गरुड़ कमांडो के पैर नहीं लड़खड़ाए। पठानकोट एयरवेस पर इस शूरवीर ने ऑपरेशन को जारी रखा, जब तक एयरबेस की सुरक्षा निश्चित नहीं हुई। 11 अन्य साथियों के साथ, शैलेश को मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट विंग के बाहर तैनात किया था, जहां वो दुश्मन से लोहा ले सके। दुश्मन को ढेर करते हुए, शैलेश खुद 6 से ज्यादा बार जख्मी हुए। 2-garuda यह गोलियां इनके पेट के निचले हिस्से में लगी थी। शरीर से खून पानी की तरह बह रहा था, मगर शैलेश ने बैक-अप आने तक अपने कदम पीछे नहीं खींचे। एक घंटे बाद मदद आने पर इन्हें बचा लिया गया। आतंकियों को फाइटर जेट से दूर रखने में शैलेश का एक बहुत बड़ा योगदान है, जो फिल्हाल जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हम उनके स्वस्थ जीवन की कामना और प्रार्थना करते हैं और उम्मीद है कि दुश्मन से जंग जीतने वाला यह सिकंदर मौत पर भी फतह हासिल करेगा।

जय हिन्द


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree