Home News Man Find His Suv Car With The Help Of Youtube

चोरी करने वाले अब हो जाएं सावधान, लोग यूट्यूब से भी लगा रहे चोरों का पता

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 03 Sep 2020 03:19 PM IST
विज्ञापन
फाइल इमेज
फाइल इमेज - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

गाड़ी खो जाना किसी भी शख्स के लिए दिल बैठाने जैसा होता है। सालों की गाढ़ी कमाई एक दम से रफू चक्कर हो जाती है लेकिन कुछ लोगों ने फूल कभी जब बन जाए अंगारा भी देखी होती है और अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने की हिम्मत रखते हैं। 
दिल्ली के एक कारोबारी की SUV कार टोयोटा फॉर्च्यूनर घर के बाहर से गायब कर दी गई। शख्स ने पुलिस में जाकर रपट लिखाई लेकिन दिल है कि मानता नहीं। खैर जनाब ने अपने हिसाब से खोजबीन शुरू की। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारी संजय चड्ढा अपने परिवार के साथ राणा प्रताप बाग इलाके में रहते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी सुमन को जन्मदिन पर फॉर्च्यूनर एसयूवी तोहफे में दी थी। शनिवार को पूरा परिवार अपनी नई एसयूवी कार में सवार होकर बाहर घूमने गया था और देर रात घर लौटा। संजय ने कार को घर के बाहर ही पार्क कर दिया था। लेकिन जब रविवार की सुबह वह जागे तो उनकी नई कार घर के बाहर से नदारद थी।
व्यापारी संजय चड्ढा ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, छोटी-मोटी डिटेल लिखी और साहब पहुंच गए यूट्यूब की दुनिया में। यही वो जगह थी जहां संजय को अपने सवालों के जवाब मिल सकते थे।
अपनी खोजबीन में संजय को पता चला कि चोरी की हुई गाड़ियों को कुछ दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिपा कर रखा जाता है। फिर उसके बाद इन गाड़ियों को आगे रवाना कर दिया जाता है।  रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी चोरों का गिरोह चुराई गई गाड़ियों को छिपाने के लिए वेस्टर्न यूपी के गाजियाबाद, सम्भल, मुजफ्फरनगर और बागपत जैसे क्षेत्रों का इस्तेमाल करते हैं। संजय ने इन क्षेत्रों की मशहूर यूट्यूब चैनलों को खंगालाना शुरू किया।
इन चैनलों में अपनी एसयूवी कार के बारे में जानकारी प्रसारित कराई। संजय ने रातभर यूट्यूब आधारित न्यूज चैनल के दर्शकों की संख्या देखी। इनमें से करीब एक दर्जन चैनलों की लिस्ट बनाई जिनके दर्शकों की संख्या लाखों में थी। फिर उन्होंने इन न्यूज चैनल के संचालकों से संपर्क किया। संजय ने गाड़ी का पता बताने पर न्यूज चैनल को तीस हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।
इसके बाद चैनलों पर गाड़ी की फोटो और आवश्यक डिटेल्स प्रसारित होने लगे। यूट्यूब चैनल पर देखकर किसी शख्स ने मुजफ्फरनगर की गली में स्थित चोरी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को पहचान लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित के साथ मुजफ्फरनगर जाकर वहां एक गली में खड़ी गाड़ी को बरामद कर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree