Home News Sup Inspector Forcely Imposed Challan Video Got Viral

पुलिसवाले ने झाड़ा चालान का रौब, वीडियो हुआ वायरल चली गई जॉब

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 26 Sep 2019 04:03 PM IST
विज्ञापन
वीडियो से ली गई तस्वीर
वीडियो से ली गई तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

पुलिसवालों के रौब के चर्चे अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। चालान से जहां जनता त्रस्त हो रही है वहीं ये पुलिसवाले इसी चालान को लोगों को परेशान करने का नया जरिया बना रहे हैं। चालान की धमकी देकर अपने काम बना रहे हैं। ऐसा मामला लखनऊ में देखने को मिला जब पुलिसवाले ने बाटीचोखा वाले की गाड़ी पर इसलिए चालान कर दिया क्योंकि उसने बाटीचोखा देने में देरी कर दी। शुक्र इस बात का रहा कि ये सब करतूत एक वीडियो में कैद हो गई और इस पुलिसिया बदलापुर को जिसने भी देखा उसने इस वीडियो को जमकर शेयर किया।
पुलिस की इस करतूत पर जनता भड़की और अपनी सोशल पावर का इस्तेमाल कर सब इंस्पेक्टर को वो सबक सिखाया कि वो जिंदगी भर याद रखेगा। वायरल हुए वीडियो में इंस्पेक्टर लगातार बाटी चोखा वाले से यह कह रहा है कि तुम जितनी बार यहां पर बाटी चोखा लगाओगे, उतनी बार मैं तुम्हारा गाड़ी का चालान करूंगा। तुमने बाटी चोखा देने में देरी की है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ एसएसपी ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। सभी को कड़ी हिदायत दी है कि किसी का द्वेष भावना के तहत चालान ना किया जाए। जानकारी के मुताबिक थाना तालकटोरा के पास कन्हैया लाल अपनी बाटी चोखा की गाड़ी लगाता है। बुधवार दोपहर में सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने दुकानदार से बाटी चोखा मंगवाया। बाटी चोखा उपलब्ध ना होने के कारण बाटी चोखा पहुंचाने में दुकानदार को देर हो गई जिसकी वजह से नाराज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बाटी चोखा की गाड़ी चालान कर दिया। यही नहीं, इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनकी बातचीत का एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree