Home News World Richest Man Bill Gates

जब बिल गेट्स को जाना पड़ा था जेल

Updated Wed, 28 Oct 2015 01:12 PM IST
विज्ञापन
Bill Gates launches Microsoft Windows Vista operating system
Bill Gates launches Microsoft Windows Vista operating system
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स सिर्फ पैसों से ही नहीं बल्कि दिल से भी अमीर इंसान है। यही वजह है कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा डोनेशन करने वाले व्यक्ति भी हैं। वहीं अगर बिल गेट्स एक देश होते तो वह दुनिया के 37वें सबसे अमीर देश होते। आज उनके जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें :

बचपन से ही कंप्यूटिंग

Bill-Gatesबिल गेट्स का पूरा नाम है विलियम हेनरी गेट्स है। 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल में पैदा हुए बिल गेट्स ने बचपन से ही कंप्यूटिंग शुरू कर दी थी। महज 17 साल की उम्र में बिल ने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम बेचा था। बिल गेट्स कॉलेज ड्रापआउट हैं।

छोड़ दी अपनी पढ़ाई

bill-gatesv1973 में उन्होंने हारवर्ड यूनिवर्सिटी ज्वाइन किया लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। 1975 में अपने स्कूल दोस्त पॉल एलेन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी, जो अब 400 अरब डॉलर का साम्राज्य है।

गेम था पहला प्रोग्राम

Bill-Gates-profileबिल गेट्स ने पहला कंप्यूटर प्रोग्राम एक गेम बनाने में इस्तेमाल किया था। इसे टिक टैक टो गेम करते थे।

मिलियेनर बनने का था सपना

billgatesयूनिवर्सिटी के शुरुआती दिनों में अपने लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर बिल गेट्स ने कहा था, 'मैं 30 साल की उम्र तक मिलियेनर बन जाना चाहता हूं।' 31 साल की उम्र में वह बिलियेनर बन भी गए। 1986 में उनकी कंपनी शेयर मार्केट में एंटर हुई और बिल धनी लोगों की सूची में आ गए। 1992 में वह अमेरिका के और 1995 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।

दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट मिसाल

bill-gates-117दुनियाभर में इसके 89,403 कर्मचारी हैं। यह कंपनी मुनाफे के मामले में मिसाल है।

अपनी मैनेजर से की थीं शादी

dffबिल की पत्नी मेलिंडा भी माइक्रोसॉफ्ट में मैनेजर थीं और यहीं उन दोनों की मुलाकात हुई थी। 1994 में जब बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी हुई, तब बिल की मां मैरी ने विवाह की पूर्व संध्या पर अपनी भावी बहू को चिट्ठी में लिखा-"जिन्हें ज्यादा दिया जाता है, उनसे ज्यादा की उम्मीद भी की जाती है।" इसके छह महीने बाद ही मैरी की स्तन कैंसर से जूझते हुए मौत हो गई। तब तक दुनिया के नंबर एक अमीर बन चुके बिल को मां की मौत से नश्वरता का एहसास हुआ और उन्होंने उसी साल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की। इसके जरिए बिल 28 अरब डॉलर की भारी-भरकम रकम समाज सेवा के लिए दान कर चुके हैं।

बच्चों को विरासत में सिर्फ 60 करोड़

jkg2_thumbगेट्स के 3 बच्चें हैं। लेकिन बच्चों को पैतृक संपत्ति में कोई सीधा हिस्सा नहीं मिलेगा। गेट्स बच्चों को ज्यादा संपत्ति देने के पक्ष में नहीं हैं। उनके पास करीब 5,000 अरब रुपये की संपत्ति है लेकिन उनके बच्चों को विरासत में करीब 60-60 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। बिल का कहना है कि उनके बच्चों को सबसे अच्छी शिक्षा मिलेगी। मगर कमाई के मामले में उन्हें अपना रास्ता खुद बनाना होगा।

बंगला नहीं महल है

gatesबिल गेट्स का बंगला वॉशिंगटन में है। वॉशिंगटन झील के पास मौजूद इस बंगले का नाम शानाडू है। ये बंगला करीब 1.5 एकड़ (66,000 स्क्वॉयर फीट) में फैला है, जिसमें 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वॉयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 स्क्वॉयर फीट में कसरत के लिए इंतजाम किया गया है। खूबसूरत इंटीरियर के साथ यह बंगला आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लैस है।

2 अरब रुपये में लीअनार्दो दा विंची के लेखों का संग्रह खरीदा

Bill-Gates-Quotesगेट्स के पास महंगी संपत्तियों में उनकी प्लेन के अलावा लीअनार्दो दा विंची के लेखों का संग्रह कोडेक्स लेस्टर है। उन्होंने 1994 में कोडेक्स को नीलामी में 30.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 2 अरब रुपये में खरीदा था।

प्लेन है फिजूलखर्च

OSBORNE GATES UK1997 तक वह तक वह आम आदमी की तरह ही उड़ान भरते थे। अब उनके पास अपना एक प्लेन है जिसको वह अपना ‘बड़ा फिजूलखर्च’ बताते हैं।

दुनिया का सबसे ज़्यादा टैक्स

BERLIN, GERMANY - NOVEMBER 14: Bill Gates, co-founder of the Bill & Melinda Gates Foundation and former head of Microsoft, visits the German federal chancellery on November 14, 2013 in Berlin, Germany. Gates was expected to discuss how Germany's government could work with his foundation to meet many of the Millennium Development Goals by 2015, when the country assumes presidency of the G8. (Photo by Michael Gottschalk/Photothek via Getty Images)बिल गेट्स 1 मिलियन डॉलर बतौर प्रॉपर्टी टैक्स हर साल जमा करते हैं।

जेल भी जाना पड़ा

2-Bill-Gatesगेट्स को 1977 में एक बार गिरफ्तार किया गया था। वह लाइसेंस के बगैर गाड़ी चला रहे थे और एक रेड लाइट को जंप कर गए थे।

एक सेकंड में 7 हजार रुपये की कमाई

Microsoft founder Bill Gates shows a vaccination for Meningitis during a press conference at the United Nations headquarters in Geneva, Switzerland, Tuesday, May 17, 2011. Gates is in Geneva to attend the annual meeting of the World Health Organization. (AP Photo/Anja Niedringhaus)अगर मौजूदा संपत्ति के हिसाब से आकलन करें तो बिल गेट्स जब तक जीवित रहेंगे प्रति सेकंड 7 हजार रुपये कमाते रहेंगे। ऐसे में मजाक में कहा जाता है कि अगर बिल गेट्स अपना 100 डॉलर का जमीन पर गिर गया नोट उठाते हैं, तो वह उठाने में उन्हें जितना समय लगेगा, उतने में वह उससे ज्यादा रकम कमा लेते हैं।
     

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree