बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जाती हैं लेकिन बात जब ज्ञान की आती है तो यह खूबसूरती काम नहीं आती। और ये बात हमारी हीरोइनों पर खूब फिट बैठती है। जिनके पास शक्ल तो है पर अक्ल शायद उतनी नहीं जिसका ताजा उदाहरण पेश किया है सोनाक्षी सिन्हा ने..।
कौन बनेगा करोड़पति 11 में शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल ऐपिसोड में रूमा देवी हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं। रूमा का साथ देने के लिए वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंचीं। इस दौरान सोनाक्षी एक बेहद सरल सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
अमिताभ बच्चन ने शो के सवाल किया- रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?
A. सुग्रीव B. लक्ष्मण
C. सीता D. राम
सोनाक्षी सिन्हा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट वाली लाइफलाइन का सहारा लिया और फिर सही जवाब दिया। लेकिन इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
एक यूजर ने लिखा- 'मुस्लिम होते हुए भी मैं इस सवाल का जवाब जानता हूं लेकिन इसके लिए सोनाक्षी सिन्हा ने लाइफ लाइन ली।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'शत्रुघ्न सिन्हा के भाई राम, लक्ष्मण, भरत और बेटे लव-कुश हैं, ये सभी जिस घर में रहते हैं उसका नाम रामायण है लेकिन इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा को इस सवाल का जबाव नहीं पता।'
आगे पढ़ें
बात जब ज्ञान की आती है तो यह खूबसूरती काम नहीं आती। और ये बात हमारी हीरोइनों पर खूब फिट बैठती है। जिनके पास शक्ल तो है पर अक्ल शायद उतनी नहीं जिसका ताजा उदाहरण पेश किया है सोनाक्षी सिन्हा ने..।