Home Feminism 176 Kg Girl Winning Beauty Competition

पौने दो कुंतल की इस लड़की ने बताया कि कैसे जीती जाती है सुंदरता की जंग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 28 Mar 2018 05:38 PM IST
विज्ञापन
176 kg girl winning beauty competition
विज्ञापन

विस्तार

अगर आप मोटे हैं तो पहला ख्याल ही दिमाग में ये आता है कि लोग मुझे देखकर क्या सोच रहे होंगे। लेकिन जब आप इन ख्यालों को दिमाग से निकाल देते हैं और खुद से उसी तरह प्यार करने लगते हैं जैसे आप हैं तो फिर पूरी दुनिया भी आपकी सोच को सलाम करने लगती है। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के मिसीसीपी में रहने वाली अन्ना हनकिंस के साथ जिनकी एक लाइलाज बीमारी ने उनके शरीर का वजन इतना बढ़ा दिया कि ना वह ढंग से चल फिर सकती हैं और न ही कोई काम कर सकती हैं। 
उसके बावजूद भी अन्ना का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने एक ब्यूटी कंपटीशन में भाग लिया और उसे जीतकर विजेता बनीं। 
जन्म के बाद से ही अन्ना प्राडर विली सिंड्रोम नाम की एक बीमारी से ग्रसित थीं जो अमेरिका के 15 हजार बच्चों में से किसी एक को पाई जाती है। इस बीमारी के कारण शरीर का वजन बेतरबा बढ़ता है, इंसान जो कुछ भी खाता है शरीर उसे ढंग से पचाता नहीं है, जिसके चलते शरीर की चर्बी लगातार बढ़ती जाती है। 
अन्ना की मां ने बताया कि जब वह छोटी थी तब उसे जबरदस्त भूख लगती थी और वह खाने के लिए छटपटाने लगती थी। मां के अनुसार एक बार वह रात को उठी और एक पूरा केक खा गई, उसके बाद से वह रात को सोते समय फ्रिज और अलमारियों को लॉक करने लगी ताकि वह चोरी से कुछ भी ना खा सके।

(Story source: Timesofindia)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree