Home Feminism 80 Percent People Want To Have Daughter Survey Says

मेरा देश वाकई बदल रहा है, 80 फीसदी लोग चाहते हैं परिवार में हो कम से कम एक बेटी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 24 Jan 2018 12:24 PM IST
विज्ञापन
80 percent people want to have daughter, survey says
विज्ञापन

विस्तार

देश में जब कन्या भ्रूण हत्या जैसी खबरें सुनाई देती हैं तो अंदाजा लग जाता है कि हम किस गर्त की ओर जा रहे हैं। लोग बेटे की चाह में बेटियों की निर्मम हत्या कर देते हैं। जहां आज तक लड़कियों को एक अभिशाप की तरह देखा जाता रहा है वहीं एक सर्वे की ऐसी रिपोर्ट आयी है जो देश के बड़ते हुए अच्छे कदमों की ओर इशारा कर रही है। हाल में जारी हुए नेशनल हेल्थ सर्वे के आंकड़ों से पता चला है कि देश के करीब 80 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि घर में कम से कम एक बेटी होने ही चाहिए। 

इसमें जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है वो यह है कि शहरी और पढ़े-लिखे लोगों की तुलना में ग्रामीण लोग बेटियों की चाह अधिक रखते हैं। सर्वे के अनुसार 81 फीसदी ग्रामीण महिलाएं बेटी चाहती हैं जबकि 75 प्रतिशत शहरी महिलाएं ही घर में बेटी की चाह रखती हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मुस्लिम, ग्रामीण लोग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग भी बेटी को ज्यादा चाहते हैं। 

इसके पहले साल 2005-06 में हुए सर्वे में 74 फीसदी महिलाओं और 65 फीसदी पुरुषों का यह कहना था कि घर में कम से एक बेटी होनी चाहिए। 

हालांकि कुछ लोगों ने लड़कों को ही प्राथमिकता देने की बात की। सर्वे के अनुसार बिहार में सबसे ज्यादा 37 फीसदी और उसके बाद यूपी में 31 फीसदी महिलाएं यह मानती हैं कि बेटियों से ज्यादा बेटे होने चाहिए। ऐसा कहने वालों का प्रतिशत कम ही है और उम्मीद है कि आने वाले समय में यह प्रतिशत और भी कम हो जाएगा। 

बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सेल्फी विद डॉटर, मेरी बेटी मेरा अभिमान जैसे कार्यक्रम बेटियों के प्रति जागरूकता के लिए चलाए गए हैं। बेटियां किसी से कम नहीं होतीं और हर क्षेत्र में अपने नाम रोशन कर रही हैं। और इस सर्वे का परिणाम और यह सोच कि 'बेटी घर में जरुर होनी चाहिए' देश को बदल देगी और प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएगी।
  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree