Home Feminism Gangraped Paraded Naked 14 Years Ago Walks On Fashion Ramp

मुख़्तार मई: इंटरनेशनल वकील, 14 साल पहले गैंगरेप कर नंगा घुमाया गया और अब रैंप वॉक

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Thu, 03 Nov 2016 12:59 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान फैशन वीक
पाकिस्तान फैशन वीक - फोटो : Source
विज्ञापन

विस्तार

मुख़्तार मयी, एक इंटरनेशनल वकील। महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली। 14 साल पहले। गांव के लोगों ने सजा सुनाई थी। गैंगरेप कर भरे बाज़ार जलील करने की। इन्साल्लाह दरिंदों को मौक़ा मिला। तारीख भी तय थी और वक़्त भी। ऐसा ही हुआ। मुख़्तार को गैंगरेप करने के बाद भरे बाज़ार नंगा घुमाया गया। गुनाह। गुनाह ये कि मयी के भाई ने गांव के किसी बड़े का अपमान किया था। और उस अपमान के बदले बहसियों ने मुख़्तार की आबरू जार-जार कर दी। 

अब 14 साल बाद पाकिस्तान के कराची में होने वाले पाक फैशन वीक में मुख़्तार मयी को रैंप वॉक के लिए बुलाया गया। जहां पाकिस्तान के सभी जाने-माने और बड़े लोग पहुंचते हैं। वहां मुख्तार ने जब रैंप वॉक किया तो उस रेड कारपेट इवेंट में कैमरों की चकाचौंध वो शरमा रही थीं। रैंप वॉक के बाद मुख़्तार मयी। ऑडियंस की तरफ़ गईं। जहां इनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी हुई थी। इस फैशन इवेंट की शुरुआत ही इस वजह से की गई थी कि पाकिस्तान के स्ट्रिक्ट ड्रेस कोड और मुस्लिम फंडामेंटलिस्ट ढर्रे को तोड़ा जाए। 


घटना 2002 की थी। जब मुख़्तार के साथ इस तरह की वारदात हुई। और अब साल है 2016। पूरे 14 साल बीत चुके। लेकिन इस रैंप वॉक के पीछे एक लंबा संघर्ष रहा। मुख़्तार ने कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़ी। बवजूद इसके कि पाकिस्तान में महिलाओं के ऊपर इतने बंधन हैं। उन्होंने दोषियों को कोर्ट तक घसीटा, उन्हें सजा हुई। कुछ को सजा-ए-मौत भी दी गई थी। लेकिन बाद में उन्हें माफ़ी मिली। खैर...

दुनिया की बाकी लड़कियों के लिए मयी एक उदाहरण हैं। शायद वो भी हार जातीं। लेकिन उन्होंने हारना ठीक नहीं समझा। अपने लिए लड़ना जरूरी समझा। आज महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली इंटरनेशनल वकील हैं वो। अपने गांव में महिलाओं के लिए एक शेल्टर और एक स्कूल भी चलाती हैं। और अब दुनियाभर की महिलाओं के लिए आवाज़ बनना चाहती हैं। जिससे दुनियाभर की महिलाएं जागें और अपनी हक़ की लड़ाई लड़ें। 

NDTV और IE में छपी खबर के मुताबिक़ मुख़्तार माय कहती हैं, "मैं अपनी बहनों से कहती हूं कि आप उम्मीद ना खोएं, एक न एक दिन हमें हमारा हक जरूर मिलेगा।" 
 

Firkee.in आवाज़ उठाओ! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree