Home Feminism Know About Brave Ips Officer D Roopa S Story

कर्नाटक की इस IPS को आप कह सकते हैं देश की सबसे बहादुर अधिकारी, जानिए क्यों?

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 06 Feb 2018 08:00 PM IST
विज्ञापन
Know about brave IPS officer D Roopa's story
विज्ञापन

विस्तार

आईपीएस रूपा डी मुद्गिल का नाम तो आपने सुना ही होगा.... नहीं.... तो शायद आप उन्हें नाम से नहीं पहचानें, लेकिन इस बात से जरूर पहचानेंगे कि उन्होंने कर्नाटक की जेल में बंद शशिकला को जेल प्रशासन द्वारा घूस लेकर तमाम सुविधाएं दिए जाने का मुद्दा उठाकर पूरे देश में खलबली मचा दी थी।

जी हां.. वही महिला आईपीएस अफसर रूपा डी मुद्गिल एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार चर्चा उनके उस भाषण की हो रही है जिसमें उन्होंने अपनी 17 साल की नौकरी में 17 से ज्यादा ट्रांसफर और राजनीतिक भ्रष्टाचार से लड़ने के दौरान आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया है।

रूपा ने पूरी बेबाकी से बताया कि कैसे नौकरी के दौरान एक आईपीएस अधिकारी को राजनी‌तिक भ्रष्टाचार और तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी नौकरी का निर्वहन करना पड़ता है, खासकर महिला अधिकारियों के लिए तो चुनौतियां और कड़ी हो जाती हैं। बता दें कि रूपा मुद्गिल की ईमानदारी की चर्चा कर्नाटक की नौकरशाही के अलावा देश की आईपीएस लॉबी में भी होती है।

इसी कारण अपनी 17 साल की नौकरी में रूपा ने तमाम मुश्किलों से जूझते हुए भी अपनी ईमानदार साख को शानदार तरीके से बचाए रखा है।
रूपा पिछले साल उस समय चर्चाओं में आ गई थीं जब जुलाई महीने में उन्होंने डीआईजी जेल रहते हुए बेंगलूरू की अग्रहारा सेंट्रल जेल में तत्कालीन एआईएडीएमके प्रमुख वी के शशिकला को रिश्वत देकर जेल में वीआईपी सुविधाएं मिलने का मुद्दा उठाया था।

रूपा ने इस मुद्दे पर राज्य के जेल महानिदेशक एचएन सत्यनारायण राव को भी लपटेते हुए 2 करोड़ की रिश्वत में से हिस्सा लिए जाने का सीधा आरोप लगाया था।

रूपा ने खुलासा किया था कि कैसे रिश्वत के दम पर शशिकला जेल में मौज काट रही हैं, उनके अलावा इसी जेल में बंद स्टांप घोटाले का मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी भी जेल में मजे मार रहा है। हालांकि रूपा के आरोपों के बाद उनका तबादला कर उन्हें रोड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट में भेज दिया गया था।

कर्नाटक के राजनीतिक और नौकरशाही के हलके में रूपा को बहुत ईमानदार और सीधे अधिकारियों से टकराने वाली अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। कुछ दिन पहले उनकी कर्नाटक के भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा पर लिखी फेसबुक पोस्ट भी काफी पसंद की गई थी। जिसमें उन्होंने सांसद पर अधिकारियों के काम में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था।

हालांकि जल्द ही फेसबुक ने उनकी पोस्ट हटा दी थी। नए साल में रूपा एक बार फिर चर्चा में हैं अपने उस भाषण को लेकर जिसमें उन्होंने अपनी 17 साल की नौकरी के दौरान की तमाम कठिनाइयों और चुनौतियों का जिक्र किया है।

सोशल मीडिया पर उस भाषण का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे अपनी नौकरी के शुरूआती दौर में ही एक जिले का एसपी बनते ही उन्हें राज्य की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश कोर्ट से प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्हें किन किन चुनौतियों से जूझना पड़ा... और कैसे उन्होंने इससे पार पाते हुए अपनी ईमानदारी और निष्ठा बचाए रखी। आप भी सुनिए पूरा भाषण....

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree