Home Feminism Know About Maya Khadwe Garbage Collectors Now Become Renowned Citizen Journalist

माया खाडवे की कहानी आपको हौसला देगी, कूड़ा बीनने वाली महिला बन गई सिटिजन जर्नलिस्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 11 May 2018 05:08 PM IST
विज्ञापन
Maya
Maya
विज्ञापन

विस्तार

जिस तरह पानी अपना रास्ता खुद तलाश लेता है ठीक उसी तरह टैलेंट भी अपना रास्ता खोज निकालता है। महाराष्ट्र की माया खाडवे की कहानी भी कुछ ऐसी है। माया ने पढ़ाई लिखाई नहीं की है, मुफलिसी ने उनसे कूड़ा बीनने का काम कर करवाया। लेकिन माया जानती थी कि वो इसके लिए नहीं बनी हैं, उन्हें लोगों के रुखे व्यवहार से बड़ी टीस पहुंचती थी। माया ने बीच का रास्ता निकाला, जिसने न सिर्फ उनका स्टेटस बदला बल्कि इलाके के तस्वीर भी बदल कर रख दिया। 

माया ने पीएम मोदी के हर कदम और मिशन को बड़ी गंभीरता से लिया। जिस 4जी क्रांति की बात प्रधानमंत्री करते हैं, उसी के सहारे उन्होंने स्वच्छता अभियान को एक दिशा दी। माया ने अपने आस पास की गंदगी को फोन में कैद करना शुरू किया। फिर उसके वीडियो को लोगों और अधिकारियों को दिखाने शुरू किए। देखते ही देखते माया की पहल रंग लाने लगी। वो बताती हैं कि जब पहली बार मैंने अधिकारी को वीडियो दिखाया तो उसका असर हुआ। गली के बाहर फैली गंदगी तो तुरंत साफ करवा दिया गया। यहां से मुझे दिशा मिली। 

वैसे तो माया ने पढ़ाई-लिखाई नहीं की है लेकिन अब वो बिना झिझक के लैप टॉप को चला लेती हैं। अब उनके पास कैमरे वाला फोन है, जहां भी गंदगी देखती हैं उसे रिकॉर्ड कर लेती हैं। फिर उस वीडियो को लैपटॉप में एडिट करती हैं और अधिकारियों को दिखाती हैं। उनके इस प्रयास से वह न सिर्फ काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं बल्कि इलाके के सभी अधिकारी उनको जानते हैं। वो बताती हैं कि पहले जब मैं रिकॉर्डिंग करती थी तो हंसा करते थे, अब वही लोग गंदगी की शिकायत लेकर मेरे पास आते हैं। 

माया ने बताया कि पढ़ाई लिखाई नहीं की है लेकिन मोबाइल चलाना सीखा तो हिम्मत मिली। इसी की मदद से कंप्यूटर चलाना सीखा और अब इस सिटीजन जर्नलिस्ट बन चुकी हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree