Home Feminism Meet Pallavi Singh Who Teaches Hindi To Foreigners Within India And Abroad

हॉलीवुड कलाकारों से लेकर विदेशी राजनयिकों तक को मजेदार तरीके से हिंदी सिखाती है ये लड़की

Updated Thu, 23 Nov 2017 09:59 PM IST
विज्ञापन
Meet Pallavi Singh who teaches Hindi to foreigners within India and abroad
विज्ञापन

विस्तार

भाषा भावनाओं को व्यक्त करना का माध्यम होती है, और भावनाएं किसी तकनीकी माध्यम से हूबहू व्यक्त हो जाएं ऐसा जरूरी नहीं। लेकिन भावनाओं को समझने वाला, उनका एहसास करने वाला ही भाषा की तासीर को समझ सकता है और सिखा सकता है। यह बात इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रहीं पल्लवी सिंह ने समझी और उस पर ऐसा अमल किया कि आज वह हॉलीवुड स्टारों समेत कई विदेशियों को हिंदी सिखा रही हैं। उनके स्टूडेंट में दूतावासों के राजनयिक तक शामिल हैं।

पल्लवी को भाषाएं सीखने का शौक है, इसलिए जब वह 2009 में दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन से बीटेक की पढाई कर रही थीं, तब उन्होंने फ्रेंच भाषा सीखने के लिए कुछ वक्त निकाला। उन्हें महसूस हुआ कि अगर उन्हें फ्रांस में रहने वाला फ्रेंच सिखाए तो बढ़िया से सीख पाएंगी। तभी उन्हें यह ख्याल भी आया कि भारत में रहने वाले विदेशियों के मन में यह बात रहती होगी कि अगर और हिंदी बोलने वाला उन्हें हिंदी सिखाए को जल्दी से सीख जाएंगे। 

फिर क्या था। पल्लवी ने विश्वविद्यालय में ही अपना एक स्टूडेंट खोज लिया और उसे हिंदी सिखाने लगीं। दिल्ली विश्वविद्यालय का एक अफ्रीकन छात्र उनसे हिंदी सीखने लगा। धीरे-धीरे दूसरे विदेशी छात्रों को जब पल्लवी की हिंदी क्लासेज के बारे में पता चला तो उनके छात्रों की संख्या में इजाफा होने लगा।

अगस्त, 2011 में पल्लवी ने ‘हिंदी लेसन्स’ के नाम से अपनी क्लासेज शुरू कर दी। बीटेक की पढाई उन्हें उबाऊ लगती थी, इसलिए उसके पूरे होने के बाद उन्होंने अपने फेवरेट सब्जेक्ट मनोविज्ञान में दिलचस्पी दिखाई और दाखिला ले लिया।

2012 में पल्लवी मुम्बई आ गयीं और यहीं से मनोविज्ञान की पढ़ाई पूरी करने लगीं। इसी के साथ उन्होंने विदेशियों को हिंदी सिखाने का अपना काम जारी रखा। पल्लवी को मुंबई मे भी हिंदी सीखने वाले छात्र मिल गए। पल्लवी बताती हैं कि एक बार जब एक अफ्रीकी छात्र को रंगों के बारे में पता चला तो उसने बताया कि लोग उसे कालू क्यों कहते हैं। पल्लवी को यह जानकर अफसोस हुआ।
 
पल्लवी का हिंदी सिखाने का स्टाइल भी एकदम हटके है, वह अपने स्टूडेंट के घर जाकर या किसी कैफे में कॉफी की चुस्कियां लेते हुए मजेदार तरीके से हिंदी सिखाती हैं। मुंबई में पल्लवी के काम ने तब सफलता की बुलंदियों को छू लिया जब अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कुछ आप्रवासियों को हिंदी सिखाने का काम उन्हें मिला।

अब तक पल्लवी भारत में सैकड़ो विदेशियों को हिंदी सिखा चुकी हैं। उन्हें मल्टीनेशनल कंपनियां अपने स्टाफ और उनके परिवार वालों को हिंदी सिखाने के लिए संपर्क करती हैं। हॉलीवुड स्टारों को वह हिंदी सिखाती हैं। 

उनके छात्रों की लिस्ट में लेखक विलियम डेलरिम्पल और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, नटालिया डि लुसिओ और लुसिंडा निकोलस शामिल हैं।

उनसे हिंदी सीखने वाले जाने माने लेखक और इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल कहते हैं कि पल्लवी एक शानदार हिंदी टीचर हैं जो भाषा सिखाने के उबाऊपन को दूर कर उसे मजेदार बना देती हैं।

पल्लवी का हिंदी सिखाने का अपना मॉडल है। वह दावा करती हैं एक घंटे की 25 क्लासों में कोई भी उनसे हिंदी बोलना सीख सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree