Home Feminism Pabiben Rabera Inspirational Story Will Gives You Courage

कभी घरों में पानी भरकर करती थीं गुजारा, आज हैं करोड़ों की मालकिन

Updated Fri, 10 Nov 2017 08:40 PM IST
विज्ञापन
Pabiben
Pabiben - फोटो : Pabiben.com
विज्ञापन

विस्तार

सही नीयत के साथ काम किया जाए तो सफलता सिर झुकाकर आपके सामने खड़ी हो जाएगी। ऐसे तमाम उदाहरण हमारे सामने हैं जहां कठिनाइयों को पार करते हुए लोगों ने सफलता का स्वाद चखा है। कुछ इसी तरह की शख्सियत हैं पाबिबेन रबारी… गुजरात के कच्छ के एक छोटे से गांव भदरोई की रहने वाली पाबिबेन अपनी एक वेबसाइट चलाती हैं। वेबसाइट के जरिए हाथ से बने हुए खास तरह के प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं। अपने इस काम की वजह से वो न सिर्फ कला के क्षेत्र में जाना माना नाम हो चुकी है, बल्कि उनकी वेबसाइट अच्छी खासी कमाई भी करती है।

पाबिबेन के सिर से पिता का साया 5 साल की उम्र में ही उठ गया था। जब पिता की मौत हुई थी तो पाबिबेन की मां गर्भवती थीं। आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी इसलिए मां को घर घर जाकर काम करना पड़ता था। तब पाबिबेन अपनी मां के साथ घरों के लिए पानी भरा करती थी। पूरे दिन काम करने के बाद पाबिबेन को 1 रुपया मेहनताना मिल पाता था। परिवार की आर्थिक हालत खराब थी लिहाजा पाबिबेन को सिर्फ चौथी क्लास तक ही पढ़ने का मौका मिला।

दरअसल जिस समुदाय से पाबिबेन आती हैं वो गुजरात का आदिवासी समुदाय ‘रबारी’ कहलाता है। यहां की एक खासियत थी कि घर की बेटी अपने ससुराल के लिए अपने हाथों से बने कपड़े लेकर जाएगी। इसी प्रथा की वजह से वहां एक खास तरह की पारंपरिक कढ़ाई-बुनाई की जाती है। पाबिबेन ने बचपन में ही अपनी मां से इस कला को सीखा। इस कढ़ाई-बुनाई में काफी बारीक काम है, उन दिनों एक पीस तैयार करने में एक से दो महीने का वक्त लग जाता था। बुजुर्गों ने इस प्रथा को खत्म कर दिया लेकिन पाबिबेन को इस काम से प्यार था। 

पाबिबेन चाहती थीं कि रबारी समुदाय की ये कला खत्म न हो। 1998 में उन्हें एक NGO में काम करने का मौका मिला, जहां इसी तरह की कला के लिए फंडिंग की जा रही थी। तब से पाबिबेन ने इस कला को बचाने के लिए एक कोशिश शुरू की। सबसे पहले उन्होंने ट्रिम और रिबन पर कढ़ाई करने के लिए एक एप्लीकेशन की शुरुआत की। जिसका नाम हरी-जरी रखा। पाबिबेन ने इस संस्था में काफी दिनों तक काम किया, उन्हें 300 रुपये की तनख्वाह भी मिलती थी, साथ ही काम भी सीखने का मौका मिला।

पाबिबेन अपने रास्ते पर चलना शुरू ही कर रही थीं कि तभी उनकी जिंदगी में एक मोड़ आ गया। उनकी शादी हो गई। पाबिबेन की शादी में कुछ विदेशी भी आए, जिन्हें हाथ से बनाए खास तरह के बैग गिफ्ट में दिए गए। विदेशियों को पाबिबेन के बैग बहुत पसंद आए और उन्होंने पाबिबेन को पाबिबैग का नाम दे दिया। विदेशियों की ऐसी तारीफ देखकर पाबिबेन को उनके ससुराल का समर्थन मिला और यहीं से पाबिबेन ने अपना काम शुरू किया।

गांव की महिलाओं के साथ पाबिबेन ने अपनी फर्म बनाई, जिसका नाम रखा पाबिबेन डॉट कॉम। उनको पहला ऑर्डर 70 हजार रुपये का मिला जिसे पाबिबेन ने तय समय पर पूरा कर दिया। उनके इस काम की तारीफ गुजरात की सरकार ने भी की। आज पाबिबेन डॉट कॉम, कला की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। वो 60 महिलाओं को रोजगार भी देती हैं और कंपनी का सालाना टर्न ओवर 20 लाख रुपये तक पहुंच चुका है। अब पाबिबेन की डिजाइनों को फिल्मी पर्दे पर भी जगह मिलती है। ग्रामीण आंत्रेप्रेन्योर की कैटेगरी में पाबिबेन को जानकी देवी बजाज पुरस्कार से साल 2016 में सम्मानित किया जा चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree