Home Feminism Report Regarding Women Entrepreneurship In India Has Good Sign

महिलाओं की क्षमता पर संदेह करने वालों को ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए

Updated Wed, 22 Nov 2017 09:26 PM IST
विज्ञापन
women entrepreneurship India
women entrepreneurship India
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो महिलाओं की क्षमता पर संदेह करने वालों के लिए हमारा एक सेगमेंट वुमनिया बना हुआ है, लेकिन वो लोग जो सिर्फ तथ्यों पर टकराना पसंद करते हैं, उनके लिए खास ये रिपोर्ट आ गई है। महिलाओं के लिए ही काम करने वाली एक संस्था sheatwork.com ने अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें सामने आया है कि देश की 80 फीसदी महिलाएं बिजनेस के लिए खुद से ही राशि जुटा लेती हैं। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगाल महिलाओं की उद्यमशीलता के लिए 5 टॉप राज्य बनकर उभरे हैं। 

महिला एंटरप्रेन्योरशिप के लिए इन राज्यों में योजनाओं का फोकस खास तौर से फाइनेंशियल हेल्प के तौर पर रहा। इसके अलावा महिला उद्यमियों के लिए ट्रेनिंग और स्किल डेवलेपमेंट पर जोर दिया गया है। इस स्टडी में जानकारियां इंटरनेट और सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से जुटाई गई हैं। 

रिपोर्ट में सबसे अच्छी बात ये सामने आई कि महिलाएं सरकारी योजनाओं का थोड़ा बहुत इस्तेमाल करने के अलावा ज्यादातर बंदोबस्त खुद से ही कर लेती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में उद्यमी महिलाओं की संख्या साउथ में ज्यादा है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में महिला उद्यमियों की संख्या ज्यादा है। जिनमें ज्यादातर महिलाएं लघु और मझोले किस्म के बिजनेस कर रही हैं। जाहिर सी बात है कि इन राज्यों में महिला साक्षरता भी ज्यादा है जिसकी वजह से महिला सशक्तिकरण में मदद मिल रही है। 

पूर्वोतर राज्यों में महिला उद्यमियों की संख्या जरूर कम है लेकिन पुरुष महिला के अनुपात में मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में महिलाएं मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि महिला उद्यमियों के लिए भारत में सफर पिछले 7-8 सालों पहले ही शुरू हुआ है। उससे पहले ऐसा कम ही देखने को मिलता था। अगर सरकारें सही दिशा में महिलाओं के लिए काम करेंगी तो निश्चित तौर पर देश का आर्थिक और सामाजिक माहौल बदलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree