Home Feminism Women History In Bollywood

बॉलीवुड के इतिहास में महिलाओं का दौर!

Shweta pandey@firkee Updated Sun, 26 Mar 2017 10:16 AM IST
विज्ञापन
s
s
विज्ञापन

विस्तार

फिल्मी पर्दे पर महिलाओं को हमेशा से नम्र, सौम्य और अतिसंवेदनशील दिखाया जाता रहा है। हिंदी फ़िल्म इतिहास के शुरुआती दौर की अगर बात की जाए तो पुरूषों को ज़्यादातर महिलाओं पर हावी दिखाया जाता था।  लेकिन बदलते समय के साथ फ़िल्मों में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है।  

रेट्रो यानि 50 और 60 के दशक में तो महिलाओं के ग्रे शेड और बोल्ड किरदार केवल वैंप और आइटम गर्ल का रोल निभाने वाली महिलाओं तक ही सीमित थे, क्योंकि भारतीय समाज में ऐसे किरदारों को अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता था।  


शुरुआती दौर में महिलाओं का फ़िल्मों से जुड़ना ही समाज में एक अपराध के तौर पर देखा जाता था लेकिन बदलते वक्त के साथ न केवल महिलाओं ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, बल्कि आज वे इस पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में अपने समकालीन कलाकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। 

आज फिल्म को हिट कराने के लिए निर्देशक और निर्माताओं को सिर्फ़ हीरो पर ही निर्भर नहीं होना पड़ता बल्कि डायरेक्टर जानते हैं कि अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो तो एक्ट्रेस भी प्रोड्सूयर्स को 100 करोड़ से ज़्यादा की फ़िल्म देने में सक्षम है। 


1950 के दशक में सिनेमा में महिलाओं के चित्रण में बिमल रॉय एक संवेदनशील निर्देशक के रूप में उभरे थे। उनकी फिल्में जैसे 'बंदिनी' और 'सुजाता' में महिलाओं के किरदार काफी मजबूत थे। इसके बाद 60 के दशक में आई 'मदर इंडिया' उन शुरुआती फ़िल्मों में से थी, जिसने बॉलीवुड में महिलाओं की प्रासंगकिता को एक नया रूप दिया था। ये एक ऐसी महिला की कहानी थी जिसे अपनी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन अपनी कभी न हार मानने वाली प्रवृत्ति की बदौलत वह हर बार मुश्किलों के दौर को हराने में कामयाब रही। उसकी मानसिक मजबूती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि अपनी बहू को बचाने के लिए वह अपने अपराधी बेटे को भी अपने हाथों से मार गिराती है।  

आने वाले कई सालों में भारत में लोग कई ऐसी महिला केंद्रित फ़िल्मों के गवाह बनने वाले थे। चाहे वो आंधी हो, जिसमें एक महिला राजनेता अपनी पर्सनल लाइफ़ और पब्लिक ज़िम्मेदारियों के बीच सामंजस्य बिठाने को संघर्षरत थी या फिर 'भूमिका' जिसमें स्मिता पाटिल प्यार, मकसद और अपने अस्तित्व की तलाश को कई परेशानियों के बीच भी जारी रखती हैं। फ़िल्म अर्थ, खून भरी मांग, मिर्च मसाला, मोहरा, लज्जा, अस्तित्व, पिंजर, चांदनी बार, चमेली, सत्ता जैसी कई फ़िल्मों ने महिलाओं की बॉलीवुड में बढ़ती प्रासंगिकता को नए आयाम दिए। हालांकि ये सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुईं लेकिन ये सभी फ़िल्में देश के पितृसत्तात्मक (patryarchy) और पुरुष-प्रधान समाज को चुनौती देने में ज़रूर कामयाब रहीं। 

हालिया दौर में महिला केंद्रित फ़िल्मों का एक बाजार बन चुका है और अब वे केवल फिल्मों में एक सपोर्टिव किरदार के रूप में नहीं, बल्कि अहम किरदारों में भी नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया के दौर में बॉलीवुड की हर बहुचर्चित फिल्में फेमनिज्म से जुड़ी कई रायें सामने आती हैं, फिर भले ही वो सलमान खान की फ़िल्म 'सुल्तान' हो या आमिर खान की फिल्म 'दंगल'. वहीं क्वीन, पिंक, पार्च्ड और कहानी जैसी कई फ़िल्मों ने साबित किया है कि महिला केंद्रित होने के बावजूद भी ये फ़िल्में कमाई करने में सक्षम हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree