Home Fun After Seen Kid Crying Video Uae Pm Ask For Detail

कौन है वो बच्ची जिसे रोता हुआ देखकर यूएई के पीएम ने कहा- इसका पता लगाओ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 06 Dec 2018 05:06 PM IST
विज्ञापन
Kid Crying
Kid Crying
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां से तमाम लोगों की उम्मीदों को पंखों की उड़ान मिली। लोगों को उतनी प्रसिद्धी मिली जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ऐसा ही एक दिलचस्प वाक्या इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार किसी खूबसूरत लड़की या किसी हुनरमंद के प्रति लोगों में दीवानगी नहीं है बल्कि इस बार एक बच्ची का रोता हुआ चेहरा देखकर लोगों का दिल पिघल गया है। 

जी हां, यूएई में इन दिनों एक रोती हुई बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बच्ची का रोना इस कदर मशहूर हुआ कि बात सीधे यूएई के प्रधानमंत्री तक पहुंच गई। पहले आप, तसल्ली से समझिए कि पूरा माजरा है क्या? 

दरअसल 2 दिसंबर को यूएई में नेशनल डे मनाया जाता है। इस दिन हर देशवासी के मोबाइल फोन पर 1971 से एक कॉल आ रहा था। जिसमें यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद की प्री-रिकॉर्डेड आवाज सुनाई दे रही थी। यह संदेश देश के लोगों को दिया जा रहा था। लेकिन जब यह संदेश इस लड़की के मम्मी के मोबाइल पर आए तो वह उसे सुन नहीं पाई और जोर-जोर से रोने लगी। 

 

मां ने अपनी बिटिया का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया। वीडियो की जानकारी पीएम राशिद तक पहुंची तो उन्होंने अपने अधिकारियों से बच्ची के बारे में पता लगाने के लिए कहा। अधिकारियों ने जानकारी निकाली तो पता चला कि बच्ची का नाम सलामा-अल-खाहतनी है। बच्ची के साथ पीएम की मीटिंग फिक्स कराई गई। सलामा-अल-खाहतनी के साथ पीएम राशिद ने कुछ वक्त बिताया और ढेर सारी बातें की और उसके गाल पर किस भी किया। मीटिंग का वीडियो पीएम राशिद ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।           
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree