Home Fun Guy In Colombia Manage Library On Donkey Now He Became World Famous

ये है गधा लाइब्रेरी, जगह-जगह जाकर उपलब्ध कराते हैं किताबें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 01 May 2018 05:29 PM IST
विज्ञापन
Biblioburro,
Biblioburro,
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो गधे हमारे यहां कम बुद्धि के प्रतीक माने जाते हैं लेकिन अगर हम आपको बताएं कि यही गधे अगर ज्ञान का खजाना बन जाएं तो क्या आप मानेंगे। दरअसल यहां बात हो रही गधों पर चलने वाली लाइब्रेरी की। जिसको चलाते हैं सोरियानो। इस डंकी लाइब्रेरी और सेरोनियो की कहानी बड़ी दिलचल्प है। उन्होंने अपनी लाइब्रेरी का नाम रखा बिलियोबुरो है। कोलंबिया में लाइब्रेरी को बिबलियोटेका और गधे को बुरो कहते हैं इसलिए दोनों को मिलाकर बिलियोबुरो नाम रख लिया। 

सोरियानो स्पेनिश लिटरेचर में डिग्री लेने के बाद प्राइमरी स्कूल में टीचर हो गए थे। इलाके के गरीब किसानों के बच्चों के पास किताबें नहीं थीं और वहां तक कार से चलना मुश्किल था, लिहाजा उन्होंने दो गधे खरीदे और घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाने लगे। वो करीब दस किमी का सफर रोज तय करते हैं। करीब दस साल पहले 70 किताबों से उन्होंने लाइब्रेरी की शुरुआत की। अब उन्होंने अपने इलाके में एक पक्की लाइब्रेरी भी बनवा दी है, जिसमें 4800 किताबें हैं। लेकिन उनकी गधा मोबाइल लाइब्रेरी जारी है। 

ये डंकी लाइब्रेरी अब काफी लोकप्रिय हो चुकी है। अब लोग उन्हें दूर से पहचान लेते हैं। अब वह 150 किताबें लेकर चलते हैं। गांवों में पहुंचकर किताबें सजाते हैं। बच्चों के साथ बैठकर उन्होंने किताबों की कहानियां सुनाते हैं। उनकी लाइब्रेरी की सबसे लोकप्रिय किताबें चिल्ड्रन एडवेंचर स्टोरी बुक्स हैं। एक बार जब सोरियानो गधे पर बैठकर जा रहे थे तो उनका एक्सीडेंट हो गया। पैर में चोट लगी लेकिन ठीक होते ही वो फिर काम पर निकल पड़े।  


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree